Advertisement

Facebook कर रहा है डाउनवोट बटन की टेस्टिंग, ऐसे करेगा काम

फेसबुक अपने यूजर्स तक लगातार नए फीचर्स पहुंचाता रहता है. इसी क्रम में अब खबर मिली है कि कंपनी एक डाउनवोट बटन की टेस्टिंग कर रही है. इसकी टेस्टिंग सीमित संख्या में पब्लिक पेज पर पोस्ट के कमेंट सेक्शन पर की जा रही है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

फेसबुक अपने यूजर्स तक लगातार नए फीचर्स पहुंचाता रहता है. इसी क्रम में अब खबर मिली है कि कंपनी एक डाउनवोट बटन की टेस्टिंग कर रही है. इसकी टेस्टिंग सीमित संख्या में पब्लिक पेज पर पोस्ट के कमेंट सेक्शन पर की जा रही है.

एक फेसबुक प्रवक्ता ने टेकक्रंच को बताया कि, इस डाउनवोट बटन के जरिए कंपनी का इरादा ये है कि यूजर्स को ऐसा हल्का तरीका उपलब्ध कराया जा सके जिससे यूजर्स किसी कमेंट के अनुचित , असभ्य, या भ्रामक होने का सिग्नल फेसबुक तक पहुंचा सकें.

Advertisement

फेसबुक ने कहा कि, हम डिस्लाइक बटन टेस्ट नहीं कर रहे हैं. हम एक ऐसा फीचर खोज रहे हैं जिससे लोग किसी पब्लिक पेज पोस्ट के कमेंट्स पर हमें फीडबैक दे सकें. ये टेस्टिंग अमेरिका में लोगों के छोटे समूह पर की जा रही है.

डाउनवोट बटन कुछ को टैप करते ही फेसबुक द्वारा उस कमेंट को हाइड कर दिया जाएगा और यूजर्स को रिपोर्ट करने के लिए अतिरिक्त विकल्प भी दिए जाएंगे. ये ऑप्शन- 'Offensive', 'Misleading' और 'Off Topic' होंगे. इससे फेसबुक को उस कमेंट के बारे में सही फैसला लेने में मदद मिलेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement