Advertisement

अब फेसबुक, इंस्टाग्राम पर नहीं बिकेंगी बंदूकें

फेसबुक संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने कहा कि वह अपने नेटवर्क पर निजी हथियारों की बिक्री रोकने की योजना बना रहे हैं. फेसबुक के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी बंदूकों की बिक्री पर रोक लगेगी.

अभी तक लाइसेंसी बंदूकें फेसबुक के जरिए बेची जा सकती थीं अभी तक लाइसेंसी बंदूकें फेसबुक के जरिए बेची जा सकती थीं
प्रियंका झा
  • न्यूयॉर्क,
  • 30 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अब बंदूकें नहीं बिक सकेंगी. असल में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम ने अपनी वेबसाइट पर निजी बंदूकों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह घोषणा फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने की.

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, मार्क जकरबर्ग ने कहा कि वह अपने नेटवर्क पर निजी हथियारों की बिक्री रोकने की योजना बना रहे हैं. फेसबुक के प्रोडक्ट स्ट्रैटिजी की प्रमुख मोनिका बिकर्ट ने बताया कि पिछले दो सालों में अधिक से अधिक लोग फेसबुक पर नए उत्पादों का निर्माण और उत्पादों की बिक्री-खरीद करते आ रहे हैं. फेसबुक इस संबंध में लगातार विकास, जांच और नए उत्पाद को लॉन्च कर लोगों को इसका बेहतर अनुभव देने की कोशिश कर रहा है. मोनिका ने बताया कि इसके अलावा फेसबुक बिक्री-खरीद की नीतियों में बदलाव कर अपने विकास को प्रदर्शित कर रहा है.

Advertisement

पहले से गांजा, दवाओं की बिक्री पर है रोक
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रतिबंध वास्तव में उस नीति के तहत ही होगा, जिसमें पहले से ही गांजा, दवाओं और अवैध मादक पदार्थो की बिक्री पर रोक है. इसके साथ ही अब लाइसेंसी बंदूक विक्रेताओं को बंदूकों से संबंधित पोस्ट डालने की अनुमति नहीं होगी. बता दें कि अमेरिका में बंदूकों के गलत उपयोग को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बंदूक हिंसा पर रोक लगाने के लिए नए सिरे से कोशिशें करने की घोषणा की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement