Advertisement

जुकरबर्ग समेत कई लोगों को FB ने किया मृत घोषित, दी श्रद्धांजलि

सर्च इंजन लैंड के एडीटर डैनी सुलिवान ने ट्विटर के एक संदेश लिखा था. उफ्फ, फेसबुक पर खुद को जीवित दिखाने के लिए मुझे फेसबुक लाइव को इस्तेमाल करना चाहिए था.

फेसबुक फेसबुक
लव रघुवंशी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

फेसबुक ने गलती से कुछ व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया, लेकिन बाद में उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे एक भयानक त्रुटि बताया. फेसबुक के प्रवक्ता ने बताया कि बहुत थोड़े समय के लिए, श्रद्धांजलि के आशय वाला संदेश कुछ व्यक्तियों के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट हो गए थे. उन्होंने कहा कि यह एक भयानक त्रुटि थी, जिसे हमने ठीक कर लिया है.

Advertisement

मीडिया की खबरों में कहा गया था कि श्रद्धांजलि वाले करीब 20 लाख संदेश लोगों की प्रोफाइल में पोस्ट हो गए, जिसके बाद फेसबुक ने खेद प्रकट करते हुये इस भूल को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही थी.

सर्च इंजन लैंड के एडीटर डैनी सुलिवान ने ट्विटर के एक संदेश लिखा था. उफ्फ, फेसबुक पर खुद को जीवित दिखाने के लिए मुझे फेसबुक लाइव को इस्तेमाल करना चाहिए था. उल्लेखनीय है कि फेसबुक का लाइव फीचर वीडियो के जरिए रियल टाइम में लोगों से बातचीत करने का जरिया है. इतना ही नहीं, फेसबुक के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग को भी श्रद्धांजलि वाला संदेश उनके फेसबुक पेज पर पोस्ट हो गया.

गलती से पोस्ट होने वाले श्रद्धांजलि संदेश में एक प्रपत्र का लिंक भी था, जिसे फेसबुक पर अन्य लोगों की प्रोफाइल में डाल कर मरने वाले व्यक्ति को ऑनलाइन श्रद्धांजलि दी जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement