Advertisement

फेसबुक ने F8 कॉन्फ्रेंस में पेश किया 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी कैमरा

17 लेंस वाले कैमरे के साथ फेसबुक ने वर्चुअल रियलिटी वीडियो की दुनिया में एक बड़ा कदम रखा है. यह हाई एंड वीडियो कैप्चर कर सकेगा.

Facebook VR Camera Facebook VR Camera
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

फेसबुक ने सैन फ्रैंसिस्को के F8 कॉन्फ्रेंस के दौरान हाई एंड वीडियो कैप्चरिंग सिस्टम 'Surround 360' पेश किया है. यह 17 लेंस का 3D वर्चुअल रियलिटी कैमरा हो जो देखने में UFO जैसा लगता है. इसमें एक वेब बेस्ड सॉफ्टवेयर है जो 360 डिग्री वीडियो रिकॉर्ड करके रेंडर करेगा.

आपको बता दें कि इस वर्चुअल रियलिटी कैमरे को कंपनी बेचेगी नहीं. लेकिन इसके हार्डवेयर डिजाइन और वीडियो स्टिचिंग एल्गोरिदम को ओपेन सोर्स प्रोजेक्ट Git Hub पर रिलीज किया जाएगा. इसके सभी पार्ट्स $30,000 में इंटरनेट से खरीदे जा सकते हैं.

Advertisement

इस वर्चुअल रियलिटी कैमरे में क्या है खास

4 मेगापिक्सल के 17 हाई एंड लेंस
इसमें 4 मेगापिक्सल के 17 लेंस लगे हैं जिनके जरिए 4K, 6K और 8K तक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसके ऊपर एक और नीचे दो फिश आई लेंस लगाए गए हैं, यानी वीडियो रिकॉर्ड‍िंग में कोई भी हिस्सा छूटेगा नहीं.

आसानी से निकाले और लगाए जा सकते हैं कैमरे
इसमें लगे सभी कैमरों को आसानी से निकाला जा सकता है. इसमें एल्यूमिनियम केसिंग है जिसकी वजह से यह घंटों तक गर्म इलाकों में भी ज्यादा गर्म नहीं होगा और इसे आसानी से कहीं भी ले जाया सकता है.

रिकॉर्ड किए गए वीडियो में ज्यादा एडिटिंग की जरूरत नहीं
इससे रिकॉर्ड किए गए 360 डिग्री वर्चुअल रियलटी वीडियोज को ज्यादा एडिट करने की जरूरत नहीं होगी. इसमें दिए गए सॉफ्टवेयर की वजह से पोस्ट प्रोडक्शन का काम ज्यादा नहीं बचता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement