Advertisement

फेसबुक पर सितारों ने दिया टीम इंडिया को समर्थन

रविवार को फेसबुक ने बताया कि शनिवार को फेसबुक पर सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी और भारत के विराट कोहली की हुई. जबकि महिला टीम में से भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज और पाकिस्तान की सना मीर भी फेसबुक पर छाई रहीं.

WT20: IndvsPak मैच में फेसबुक पर छाए रहे विराट कोहली WT20: IndvsPak मैच में फेसबुक पर छाए रहे विराट कोहली
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच की फेसबुक पर जमकर चर्चा हुई. आंकड़ों के मुताबिक फेसबुक के 82 लाख यूजर्स ने 2.2 करोड़ बार इस मैच की चर्चा की.

फेसबुक पर छाए रहे अफरीदी और विराट
रविवार को फेसबुक ने बताया कि शनिवार को फेसबुक पर सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी और भारत के विराट कोहली की हुई. जबकि महिला टीम में से भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज और पाकिस्तान की सना मीर भी फेसबुक पर छाई रहीं. इस मैच के दौरान 10 से भी ज्यादा भारतीय सेलब्रिटी, जिनमें प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, रितिक रोशन, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, श्रद्धा कपूर शामिल हैं, ने भारतीय टीम के समर्थन में अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाई.

Advertisement

सितारों ने कहा, गो इंडिया

बादशाह खान ने फेसबुक पर टीम इंडिया का समर्थन करते हुए लिखा, 'गो इंडिया'

 

Go India! #WT20

Posted by Shah Rukh Khan on Saturday, March 19, 2016

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने फेसबुक पर लिखा, 'मैं पार्टी में थोड़ी देरी से पहुंची. इसके लिए मेरे कभी ना खत्म होने वाले दिन और अलग-अलग टाइमजोन जिम्मेदार हैं. लेकिन मैं वर्ल्ड टी20 में टीम इंडिया का समर्थन करने के लिए बहुत उत्साहित हूं.'

 

I’ve arrived a little late to this party… blame it on my endless days and different timezones! But I'm super excited to...

Posted by Priyanka Chopra on Friday, March 18, 2016

ग्रीक गॉड कहकर पुकारे जाने वाले रितिक रोशन ने भी अपनी डीपी को टीम इंडिया के सपोर्ट के रंग से रंग लिया.

 

हैंडसम हंक जॉन अब्राहम ने भी भारतीय टीम को समर्थन दिया.

Advertisement

 

इस ऐतिहासिक मैच के लिए ईडन गार्डन में मौजूद अभिषेक बच्चन ने भी फेसबुक पर टीम इंडिया को सपोर्ट किया.

 

It's time to support our #MenInBlue #WT20

Posted by Abhishek Bachchan on Saturday, March 19, 2016

श्रद्धा कपूर ने फेसबुक पर लिखा, 'गो टीम इंडिया'.

 

Go Team India!! #WT20

Posted by Shraddha Kapoor on Saturday, March 19, 2016

मशहूर साउथ इंडियन एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी टीम इंडिया को अपना सपोर्ट दिया.

 

अभिषेक बच्चन ने इस मौके पर अंबानी दंपत्ति, सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन के साथ एक सेल्फी भी शेयर की.

 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने फेसबुक पर एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें उनके पीछे मैच की भीड़ भी दिख रही है. सचिन ने लिखा, 'भारतीय टीम की यह शानदार जीत है. शानदार पारी और सम्मान के लिए शुक्रिया विराट. भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम लौटते वक्त मेरी तरफ हाथ हिलाया. ऐसा लगा मैं टीम से कभी अलग ही नहीं हुआ.'

 

Great Win Team India!! Thank you for the innings and gesture Virat Kohli! Team India returning to the dressing room after the game, waved to me. Felt like I never left the team...

Posted by Sachin Tendulkar on Saturday, March 19, 2016

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement