Advertisement

Facebook के Twitter और इंस्टाग्राम अकाउंट्स हुए थे हैक

फेसबुक के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स हैक कर लिए गए थे और इसकी जिम्मेदारी OurMine ग्रुप ने ली है. इसी ग्रुप ने पिछले हफ्ते कुछ और सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक करने का दावा किया था.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

शुक्रवार की शाम फेसबुक के ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट्स हैक कर लिए गए और इसका क्रेडिट OurMine ग्रुप ने लिया है. इसी ग्रुप ने कहा था कि उसने पिछले हफ्ते NFL और ESPN सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैक किया था. हालांकि, हैक किए गए अकाउंट्स 30 मिनट से भी कम समय में नॉर्मल हो गए थे.

अपने आप को OurMine कहने वाले ग्रुप ने फेसबुक के ट्विटर अकाउंट के जरिए ढेरों पोस्ट किए. साछ ही कुछ पोस्ट मैसेंजर अकाउंट से भी किए गए. द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डिलीट किए जाने से पहले सेम ट्वीट कई बार पोस्ट किए गए. वर्ज ने ट्वीट की तस्वीर भी साझा की है. सेम मैसेज ट्विटर पर ऑफिशियल मैसेंजर हैंडल से भी पोस्ट किए गए थे.

Advertisement

एक स्टेटमेंट में ट्विटर ने कहा कि हैकिंग थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म के जरिए हुई थी. कंपनी ने हैकिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि अकाउंट थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म के जरिए हुई थी. जैसे ही हमें इस मामले की जानकारी मिली, हमनें हैक किए गए अकाउंट को लॉक कर दिया और हम उन्हें रिस्टोर करने के लिए फेसबुक पर हमारे पार्टनर्स के साथ करीब से काम कर रहे हैं.

OurMine ग्रुप ने ऑफिशियल फेसबुक और मैसेंजर इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भी हैक किया था. पब्लिकेशन ने इनकी भी तस्वीरें साझा की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि ना तो फेसबुक खुद हैक हुआ और ना ही ट्विटर में हैकिंग हुई है. संभव है कि ट्विट्स थर्ड-पार्टी सर्विस  Khoros के जरिए भेजे गए हों, जो कि NFL अकाउंट्स से हाइजैक्ड ट्वीट भेजने के लिए भी इस्तेमाल में लाया गया था. Khoros इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट पब्लिश कर सकता है. फिलहाल फेसबुक ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement