Advertisement

जिसने आसमां तक पहुंचाया देश को...

अगर आज हिंदुस्तान ज़मीन से छलांग मार आसमान तक जा पहुंचा है, तो सतीश धवन को भी इसका श्रेय जाता है.

Satish Dhawan Satish Dhawan

अगर आज हिंदुस्तान ज़मीन से छलांग मार आसमान तक जा पहुंचा है, तो सतीश धवन को भी इसका श्रेय जाता है.

1. देश के मशहूर भारतीय एयरोस्‍पेस इंजीनियर प्रोफेसर सतीश धवन का जन्‍म साल 1920 में 25 सितंबर को हुआ था.

2. उन्‍हें भारत में प्रयोगात्‍मक फ्लूड डायनमिक्‍स रिसर्च का पितामह माना जाता था.

3. विक्रम साराभाई के बाद साल 1972 में उन्‍होंने इसरो चेयमैन का पद संभाला.

Advertisement

4. भारत की पहली सुपरसॉनिक विंड टनल IISc बंगलुरू में लगाने का श्रेय उन्‍हें जाता है.

5. उन्‍होंने सफलतापूर्वक INSAT, IRS और PSLV के रिमोट सेंसिंग और उपग्रह संचार कार्यक्रम का काम संभाला.

6. भारतीय उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र श्री हरिकोटा को अब प्रोफेसर सतीश धवन स्‍पेस सेंटर के नाम से जाना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement