Advertisement

फैक्ट चेक: क्या ओम पुरी ने कहा था कि इस्लाम सबसे अच्छा धर्म है?

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि मशहूर अभिनेता ओम पुरी ने कहा कि इस्लाम दुनिया का सबसे अच्छा धर्म है. इस्लाम के अलावा किसी और धर्म को अस्तित्व में नहीं होना चाहिए. दूसरे धर्मों के लोगों को इस्लाम कबूल कर लेना चाहिए.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ओम पुरी ने कहा इस्लाम दुनिया का सबसे अच्छा धर्म है और किसी और धर्म को अस्तित्व में नहीं होना चाहिए.
सच्चाई
ओम पुरी ने ऐसा नहीं कहा था, उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
रत्ना
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अभिनेता ओम पुरी ने कहा था कि इस्लाम सबसे अच्छा धर्म है और सिर्फ इसी धर्म को अस्तित्व में रहना चाहिए.

फेसबुक यूजर Parvez Hossein ने एक फेसबुक पेज पर 20 सितंबर, 2019 को एक वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए यह दावा किया गया है.

Advertisement

इस पोस्ट का कैप्शन बंगाली में है जिसमें लिखा है, "इस्लाम के अलावा किसी और धर्म को अस्तित्व में नहीं होना चाहिए: बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी". यहां देखें पोस्ट....

स्टोरी लिखे जाने तक यह पोस्ट 4,100 से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी है और इसे 5,600 लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह दावा भ्रामक है.

पोस्ट में वेबसाइट का जो लिंक दिया गया है, उसे क्लिक करने पर एक बांग्ला वेबसाइट पर प्रकाशित लेख खुलता है. इस लेख में दावा किया गया है कि "मशहूर अभिनेता ओम पुरी ने कहा कि इस्लाम दुनिया का सबसे अच्छा धर्म है. इस्लाम के अलावा किसी और धर्म को अस्तित्व में नहीं होना चाहिए. दूसरे धर्मों के लोगों को इस्लाम कबूल कर लेना चाहिए." इसके अलावा इसमें दावा किया गया है कि ओम पुरी ने ऐसा एक पाकिस्तानी टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में ऐसा कहा है.

Advertisement

इस वेब लिंक का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

एक और फेसबुक पेज पर यही लिंक इसी दावे के साथ शेयर किया गया है. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. AFWA ने गूगल खंगाला तो पाया कि इस लेख में किया गया दावा पूरी तरह से झूठ है.

अभिनेता ओम पुरी ने 2016 में एक पाकिस्तानी चैनल awaz TV को इंटरव्यू दिया था. इस दौरान उनसे पूछा गया कि "भारत में इस्लाम की छवि क्या है." इसके जवाब में उन्होंने कहा, "स्पष्ट रूप से बता रहा हूं कि दुर्भाग्य से मुलसमानों की छवि ये है कि वे बहुत कट्टर हैं."

आगे ओम पुरी ने कहा था, "वे चाहते हैं कि पूरी दुनिया इस्लाम कबूल करे और किसी किस्म का धर्म नहीं होना चाहिए, सिर्फ इस्लाम होना चाहिए. और इस्लाम ही सबसे बड़ा मजहब है. इस्लाम अपने बारे में ऐसी धारणा पेश करता है. हालांकि यह सच नहीं है."

ओम पुरी का वह बयान यहां देखा जा सकता है.

इस इंटरव्यू से साफ तौर पर स्पष्ट है कि ओम पुरी ने यह नहीं कहा था कि "इस्लाम दुनिया का सबसे अच्छा धर्म है. इस्लाम के अलावा किसी और धर्म को अस्तित्व में नहीं होना चाहिए." इस पोस्ट में उनके बयान को गलत तरीके पेश किया गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement