बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के निधन पर देश की कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी. इसी को लेकर सोशल मीडिया पर 'न्यूज़ नेशन' चैनल के एक स्क्रीनशॉट के जरिए दावा किया जा रहा कि राहुल गांधी ने ट्विटर पर इरफान खान की बजाय उनके परिवार वालों को श्रद्धांजलि दे दी.
न्यूज़ नेशन चैनल के एक स्क्रीनशॉट के मुताबिक राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है- "हम सब उन्हें मिस करेंगे, इरफान खान के परिवारवालों को श्रद्धांजलि." इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लोग राहुल गांधी का मजाक उड़ा रहे हैंं कि उन्हें ये तक नहीं पता कि श्रद्धांजलि किसे दी जाती है.
पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
क्या है सच?
वायरल पोस्ट भ्रामक है. राहुल गांधी ने ट्वीट में इरफान खान को ही श्रद्धांजलि दी थी और उनके परिवार के प्रति संवेदना जताई थी. न्यूज़ नेशन चैनल ने राहुल के ट्वीट का गलत अनुवाद प्रसारित कर दिया था.
फेसबुक पर ये स्क्रीनशॉट वायरल होना शुरू हो गया है. स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं- "कोई समझाओ इन्हें भाई , श्रद्धांजलि मरने वाले को दी जाती है, परिवार वालों को नहींं."
कैसे की पड़ताल?
सबसे पहले हमने राहुल गांधी का इरफान खान के निधन पर किया गया ट्वीट देखा. राहुल ने ट्वीट अंग्रेजी में किया था जिसका हिंदी अनुवाद है- "इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ. वे बहुमुखी और प्रतिभाशाली अदाकार थे और वैश्विक सिनेमा और टीवी स्टेज पर भारत के लोकप्रिय ब्रांड एंबेसडर थे. उन्हें बहुत याद किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं."
यहां पर ये बात साफ़ हो गई कि राहुल गांधी ने इरफान खान के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की थीं, ना कि श्रद्धांजलि दी थी.
हमें एक टीवी ऐप पर न्यूज़ नेशन चैनल पर प्रसारित हुआ, वो हिस्सा भी मिल गया, जिसमें राहुल गांधी के इस ट्वीट का अनुवाद दिखाया जा रहा है. इस हिस्से की क्लिप में देखा जा सकता है कि न्यूज़ चैनल पर राहुल गांधी के ट्वीट का गलत अनुवाद प्रसारित हुआ है.
चैनल पर 'संवेदनाएं' शब्द की जगह गलती से 'श्रद्धांजलि' लिख दिया गया है. राहुल गांधी ने ये ट्वीट 29 अप्रैल को दोपहर के 12.30 बजे किया था और न्यूज़ नेशन चैनल पर उनके ट्वीट को 1.14 बजे दिखाया गया.
यहां पर ये बात स्पष्ट होती है कि राहुल गांधी ने इरफान खान के निधन पर सही ट्वीट किया था, लेकिन न्यूज़ नेशन चैनल पर उसका गलत अनुवाद प्रसारित हो गया.