Advertisement

फैक्ट चेक: अमेरिकी अस्पताल ने नहीं कहा- शराब पीने से कंट्रोल होगा कोरोना

सोशल मीडिया पर अमेरिका के सेंट ल्यूक हॉस्पिटल के लेटरहेड पर लिखी गई एक प्रेस रिलीज वायरल हो रही है. इसमें दावा किया गया है कि शराब पीकर कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है. इसके अलावा इस पत्र में पीने से लेकर साफ-सफाई तक के लिए वोदका के इस्तेमाल की सलाह दी गई है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अमेरिका के सेंट ल्यूक हॉस्पिटल ने कहा है कि एल्कोहल के इस्तेमाल से कोरोना वायरस के खतरे को कम किया जा सकता है.
सच्चाई
सेंट ल्यूक हॉस्पिटल ने ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है.
अमनप्रीत कौर
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

पूरी दुनिया में जैसे-जैसे कोरोना वायरस अथवा COVID-19 अपने पांव पसार रहा है, वैसे-वैसे इसके बारे में अफवाहें भी खूब फैल रही हैं. सोशल मीडिया पर अमेरिका के सेंट ल्यूक हॉस्पिटल के लेटरहेड पर लिखी गई एक प्रेस रिलीज वायरल हो रही है. इसमें दावा किया गया है कि शराब पीकर कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है. इसके अलावा इस पत्र में पीने से लेकर साफ-सफाई तक के लिए वोदका के इस्तेमाल की सलाह दी गई है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि सेंट ल्यूक हॉस्पिटल ने ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है और वायरल हो रही यह पोस्ट फर्जी है.

फेसबुक यूजर Iryn Tosoc ने 3 मार्च, 2020 की यह एडवाइजरी शेयर किया है, जिसमें लिखा है, “व्यापक शोध के बाद हमारे निष्कर्षों से पता चलता है कि शराब जैसे नशीले पेय पदार्थों का सेवन खतरनाक कोरोना वायरस COVID -19 के संक्रमण से जुड़े जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है. साफ सफाई और पीने के लिए वोदका सबसे अधिक अनुशंसित है.”

फेसबुक पेज “After Drinking Confessions ” ने भी इस एडवाइजरी के साथ पोस्ट डाली थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

हमने इंटरनेट पर सेंट ल्यूक हॉस्पिटल की ओर से जारी ऐसी किसी एडवाइजरी को लेकर सर्च किया. हमें इस हॉस्पिटल की ओर से एक फेसबुक पोस्ट मिली. सेंट ल्यूक हेल्थ सिस्टम हॉस्पिटल की ओर से फेसबुक पर डाली गई इस पोस्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर सेंट ल्यूक के नाम पर जो रिपोर्ट वायरल हो रही है, वह गलत है. हम सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं.

Advertisement

क्या वोदका सैनिटाइजर की तरह इस्तेमाल हो सकता है?

इं​टरनेट पर कई ऐसी रेसिपी वायरल हो रही हैं कि कैसे आप वोदका से सैनिटाइजर बना सकते हैं. इनमें टीटो हैंडमेड वोदका को लेकर भी ऐसी ही सलाह दी जा रही है. हालांकि, टीटो वोदका की ओर से कहा गया है कि उनके वोदका को सैनिटाइजर बनाने में इस्तेमाल न करें क्योंकि सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक सैनिटाइजर में कम से कम 60 फीसदी एल्कोहल होना चाहिए, जबकि टीटो के हैंडमेड वोदका में 40 फीसदी एल्कोहल है.

इस तरह पड़ताल में साफ हुआ कि अमेरिका के सेंट ल्यूक हॉस्पिटल ने ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की है, जिसमें कहा गया हो कि शराब पीने से कोरोना वायरस का खतरा कम हो सकता है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement