Advertisement

फैक्ट चेक: एग्जिट पोल का 5 साल पुराना वीडियो झारखंड चुनाव से जोड़कर वायरल

झारखंड विधानसभा चुनाव के दो चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं और तीन चरणों के लिए वोटिंग होनी बाकी है. इस दौरान सोशल मीडिया पर एग्जिट पोल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार फिर से झारखंड में रघुवर सरकार बनेगी
सच्चाई
वायरल वीडियो में दिखाए गए एग्जिट पोल के नतीजे झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के हैं, जिसे आजतक ने प्रसारित किया था.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के दो चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं और तीन चरणों के लिए वोटिंग होनी बाकी है. इस दौरान सोशल मीडिया पर एग्जिट पोल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसके हवाले से दावा किया जा रहा है कि मीडिया के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में फिर से बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतने जा रही है.

Advertisement

फेसबुक यूजर ‘Chowkidar Koustav Roy’ ने आजतक का एग्जिट पोल पोस्ट करते हुए इसके साथ दावा किया है कि इस बार झारखंड में फिर से रघुवर सरकार बनने जा रही है. यह वीडियो एक मिनट 48 सेकेंड्स का है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 900 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि ये वीडियो पांच साल पुराना है. आजतक का ये एक्जिट पोल का वीडियो झारखंड विधानसभा चुनाव 2014 के समय का है, जिसे इस बार के विधानसभा के चुनाव का एग्जिट पोल बताकर लोग शेयर कर रहे हैं.

दरअसल, एग्जिट पोल वोटिंग प्रक्रिया खत्म होने के बाद ही जारी किया जा सकता है, जबकि झारखंड में अभी चुनाव के तीन चरण बाकी हैं. इससे हमें संदेह हुआ कि यह वीडियो इस बार के चुनाव का नहीं है.

Advertisement

हमने इस वीडियो कि सच्चाई जानने के लिए कीवर्ड्स की मदद से यूट्यूब पर 'झारखंड एग्जिट पोल आजतक' सर्च किया तो पता चला कि ये वीडियो पिछले विधानसभा चुनाव का है.

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, एग्जिट पोल मतदान प्रक्रिया के बीच नहीं किया जा सकता है. दरअसल, इस बार चुनाव आयोग झारखंड विधानसभा चुनाव पांच चरणों में करवा रहा है.

इसके मुताबिक 20 दिसंबर को आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. नियम के अनुसार, उसके बाद ही कोई चैनल एग्जिट पोल दिखा सकता है. इसी महीने 20 तारीख को 5वें चरण की वोटिंग होगी और 23 दिसंबर को चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement