नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (एनआरसी) के खिलाफ पिछले एक महीने से दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों के प्रति समर्थन जताने के लिए आए दिन कई बड़े नेता और जाने माने लोग भी पहुंच रहे हैं.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान एक लाल कलर की खुली गाड़ी में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इरफान पठान शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पहुंचे.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रहा इरफान पठान का वीडियो दिल्ली के शाहीन बाग का नहीं, बल्कि कोलकाता का है.
Royale Shadab Choudhary समेत अन्य यूजर ने इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "एक ओर शेर आ लिये शाहीन बाग नाम है Irfan Pathan". यह वीडियो फेसबुक पर काफी वायरल है.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो में दिख रहे @ifranpathan_official के वाटरमार्क को हमने टिक-टॉक पर सर्च किया तो हमें इरफान पठान का ऑफिशियल टिक-टॉक हैंडल मिला, जिसमें वायरल वीडियो अपलोड किया गया है. वीडियो का कैप्शन अंग्रेजी में लिखा था जिसका हिंदी अनुवाद है कि "मुझे कभी पता नहीं चलेगा कि रिटायरमेंट क्या होता है... आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद # Kamarhati #kolkata"
I will never know what retirement is... Thank you for all the #kolkata #karamhati #love
♬ KGF The Monster - niru.vaishइरफान के ऑफिशियल ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यही वीडियो इसी कैप्शन के साथ मौजूद है, जिसे 14 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया था.
इरफान के कोलकाता दौरे से जुड़े कीवर्ड्स सर्च करने पर हमें INDIA BLOOMS में प्रकाशित एक न्यूज आर्टिकल मिला. आर्टिकल के मुताबिक, 14 जनवरी 2020 को कोलकाता के कामारहाटी में इरफान पठान को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए प. बंगाल के पूर्व खेल मंत्री मदन मित्रा ने सम्मानित किया था.
दरअसल, 4 जनवरी 2020 को क्रिकेटर इरफान पठान ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया था. इसी को लेकर कोलकाता में इरफान को सम्मानित किया गया था.
हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें इरफान ने कहीं शाहीन बाग के समर्थन में कोई बयान दिया हो या वे वहां पर गए हों. हालांकि, इरफान ने ट्विटर पर जेएनयू और जामिया के छात्रों के लिए संवेदना जरूर व्यक्त की थी.
पड़ताल में यह साफ हुआ कि वायरल वीडियो कोलकाता के कामारहाटी का है. इसका शाहीन बाग से कोई लेना-देना नहीं है.