Advertisement

फैक्ट चेक: अमेरिकी व्हाइट हाउस में प्रदर्शनकारियों ने नहीं किया उपद्रव

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. हालांकि, यह सच है कि व्हाइट हाउस के पास विरोध-प्रदर्शन किया गया है, लेकिन वीडियो में दिख रही इमारत वॉशिंगटन डीसी में स्थित राष्ट्रपति निवास का नहीं है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस में तोड़-फोड़ की.
सच्चाई
वायरल वीडियो में दिख रही इमारत व्हाइट हाउस नहीं, बल्कि ओहियो स्टेटहाउस है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

अमेरिका में एक पुलिस अधिकारी के अत्यधिक बल प्रयोग करने के कारण अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई थी. इस मौत के विरोध में पूरे अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, इमारतों और वाहनों में आगजनी, दुकानों में तोड़-फोड़ और लूटपाट करने वाले तमाम वीडियो और फोटो इंटरनेट पर भरे पड़े हैं.

Advertisement

इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोग एक सफेद इमारत के सामने हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ गलियारे में शीशे तोड़ते हुए भी दिखते हैं. इस इमारत के प्रवेश द्वार पर सफेद खंभे हैं और ऊपर एक सफेद गुंबद भी है, जिसके दोनों तरफ अमेरिकी ध्वज को लहराते हुए देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसके साथ में दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी सरकार के कार्यालय व्हाइट हाउस में प्रदर्शनकारियों ने तोड़-फोड़ की. फेसबुक पेज “Products and Services Promotions ” ने यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, 'इतिहास में पहली बार- अमेरिकी इतिहास में पहली बार व्हाइट हाउस में प्रदर्शनकारियों ने तोड़-फोड़ की.'

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. हालांकि, यह सच है कि व्हाइट हाउस के पास विरोध-प्रदर्शन किया गया है, लेकिन वीडियो में दिख रही इमारत वॉशिंगटन डीसी में स्थित राष्ट्रपति निवास और कार्यस्थल व्हाइट हाउस नहीं, बल्कि ओहियो स्टेटहाउस है.

Advertisement

यह वीडियो ट्विटर पर भी वायरल हो रहा है.

AFWA की पड़ताल

रिवर्स सर्च की मदद से हमने पाया कि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ये वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि ये ओहियो स्टेटहाउस है.

अमेरिकी न्यूज वेबसाइट “Fox8 ” ने भी इसी तरह के एक वीडियो के साथ 29 मई को एक आर्टिकल प्रकाशित किया है. इस आर्टिकल के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा विरोध प्रदर्शन जार्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में हो रहा है जो शुक्रवार को ओहियो के कोलंबस स्थित स्टेटहाउस में हुआ.

इस घटना के कुछ अन्य वीडियो भी इंटरनेट पर उपलब्ध हैं, जिसमें प्रदर्शनकारी ओहियो स्टेटहाउस की खिड़कियों को तोड़ते हुए देखे जा सकते हैं.

इस तरह से ये स्पष्ट है कि वायरल वीडियो व्हाइट हाउस का नहीं, बल्कि ओहियो स्टेटहाउस का है. हालांकि, व्हाइट हाउस के पास भी विरोध-प्रदर्शन हुए हैं. खबरों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने वहां पर पत्थर फेंके और पुलिस बैरिकेड तोड़ दिया, जिसके चलते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस के बंकर में ले जाना पड़ा.

इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने व्हाइट हाउस के पास एक 200 साल पुराने चर्च में भी तोड़-फोड़ की और आग लगा दी.

कौन थे जॉर्ज फ्लॉयड और क्यों जल रहा अमेरिका?

जॉर्ज फ्लॉयड 46 वर्ष के अफ्रीकी-अमेरिकी थे. 25 मई को उनको गिरफ्तार किया गया था लेकिन पुलिस के बल प्रयोग के चलते उनकी मौत हो गई थी. मिनियापोलिस के एक स्टोर ने पुलिस बुलाई थी और जॉर्ज फ्लॉयड पर नकली नोटों का इस्तेमाल करने का शक जाहिर किया था.

Advertisement

पुलिस अधिकारी डेरेक चौविन ने फ्लॉयड को नियंत्रित करने के लिए उनकी गर्दन अपने घुटने से दबा ली और आठ मिनट से अधिक समय तक दबाए रखा. किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया था जो वायरल हो गया. वीडियो में फ्लॉयड को कई बार यह दोहराते सुना जा सकता है कि "मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं".

घटना में शामिल चार पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है और चौविन पर हत्या का आरोप लगाया गया है. लेकिन इस घटना के बाद पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. अमेरिका के 17 शहरों में करीब 1,400 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement