Advertisement

फैक्ट चेक: सोनिया गांधी की फोटो के आगे नतमस्तक नहीं हुए उद्धव ठाकरे

वायरल तस्वीर में उद्धव ठाकरे सोनिया गांधी की फोटो के आगे माथा टेकते हुए नजर आ रहे हैं. सोनिया गांधी की फोटो एक बिस्तर पर रखी हुई है जिसके पीछे मेज पर एक महिला की मूर्ति नजर आ रही है. इस तस्वीर को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक तस्वीर में उद्धव सोनिया गांधी की फोटो के आगे माथा टेके हुए हैं.
सच्चाई
वायरल तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर में उद्धव ठाकरे बाला साहब ठाकरे की तस्वीर के आगे माथा टेके हुए हैं.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

महाराष्ट्र में महीने भर चले सियासी ड्रामे के बाद शिवसेना, बीजेपी से अलग होकर एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बना जा रही है. गुरुवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ भी लेने वाले हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

वायरल तस्वीर में उद्धव सोनिया गांधी की फोटो के आगे माथा टेकते हुए नजर आ रहे हैं. सोनिया गांधी की फोटो एक बिस्तर पर रखी हुई है जिसके पीछे मेज पर एक महिला की मूर्ति नजर आ रही है. इस तस्वीर को अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर फर्जी है. असली तस्वीर में उद्धव ठाकरे अपने पिता और शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे की तस्वीर के आगे माथा टेके हुए हैं. वायरल तस्वीर में मेज पर रखी मूर्ति को भी फोटोशॉप की मदद से बदला गया है.

वायरल तस्वीर को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने फोटो से जुड़े कैप्शन में लिखा है- 'मैं सोच रहा था उद्धव शपथ क्या भगवा कपड़े पहन के लेंगे.....या जालीदार टोपी में ? क्यूंकि लक्षण तो वही जालीदार टोपी वाले ही दिख रहे है!'

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. असली तस्वीर में सोनिया गांधी की फोटो की जगह बाला साहब की फोटो है. वहीं, मेज पर महिला की मूर्ति की जगह भी बाला साहब की ही एक मूर्ति रखी हुई है.

Advertisement

दरअसल, वायरल तस्वीर में ​जो मूर्ति दिख रही है वह सोनिया गांधी की मूर्ति की तस्वीर है. यह मूर्ति 2014 में उस समय आंध्र प्रदेश के कांग्रेस नेता पी शंकर राव ने तेलंगाना के महबूबनगर में बनवाई थी. उनके मुताबिक, अलग तेलंगाना राज्य के गठन के बाद वे सोनिया गांधी का मंदिर बनवा रहे थे, जिसके लिए यह ​मूर्ति बनवाई गई थी. इस तरह वे सोनिया गांधी को नये राज्य के गठन के लिए धन्यवाद देना चाहते थे. इस पर बीबीसी ने खबर भी लिखी थी.

असली तस्वीर को खुद उद्धव ठाकरे ने 26 नवंबर को ट्वीट किया था. इसी दिन उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विकास आघाड़ी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए थे. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने मातोश्री में बाला साहब ठाकरे को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. ये तस्वीर भी उसी समय की है. महाराष्ट्र विकास आघाड़ी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन का नाम है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement