Advertisement

FACT CHECK: क्या गोविंदा के गाने पर डांस ने कराया पाक दारोगा को सस्पेंड!

हमारे वायरल टेस्ट में तो कहानी बिल्कुल पलट गई. हमें पता चला कि वीडियो में पुलिस की वर्दी में नाचने वाला यह शख्स कोई दारोगा नहीं, बल्कि एक अभिनेता है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से ली गई तस्वीर
अनिल कुमार/वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

पाकिस्तान में कुछ लोग भले ही भारत के प्रति नफरत रखते हों लेकिन अधिकतर लोग भारतीय गीत-संगीत के दीवाने हैं. पाकिस्तान में बॉलीवुड के गाने जबर्दस्त तरीके से हिट हैं. लोग भारतीय हिंदी फिल्मों के गानों को गुनगुनाते हैं, उन पर ठुमके भी लगाते हैं. ऐसे ही एक पाकिस्तानी दारोगा का वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में दारोगा जी गोविंदा के गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस वजह से दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया.  

Advertisement

बॉलीवुड फिल्म 'बड़े मियां-छोटे मियां' के गोविंदा वाले गाने पर पाकिस्तान के दारोगा एक महिला के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गोविंदा के गाने पर डांस कर रहे इन दारोगा जी का वीडियो भारत और पाकिस्तान में खूब वायरल हो रहा है.आप भी पहले इस वीडियो को देख लीजिए.

 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान पुलिस के इस दरोगा ने गोविंदा के गाने पर ठुमके क्या लगाए, उसे सस्पेंड कर दिया गया.

हमने इस वीडियो का वायरल टेस्ट किया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि वर्दी में नाचने वाले इस शख्स का नाम इंस्पेक्टर अरशाद है, जो पाकिस्तान के मध्य पंजाब प्रांत के पाकपट्टन इलाके में तैनात है. जब इस वायरल वीडियो के बारे में पाकिस्तान पुलिस के अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने आनन-फानन में अरशाद को सस्पेंड कर दिया. इस ख़बर ने पाकिस्तान के मीडिया में खूब सुर्खियां भी बटोरीं.

Advertisement

लेकिन हमारे वायरल टेस्ट में तो कहानी बिल्कुल पलट गई. हमें पता चला कि वीडियो में पुलिस की वर्दी में नाचने वाला यह शख्स कोई दारोगा नहीं, बल्कि एक अभिनेता है, और इसका नाम शहजाद अशी है. यह वीडियो एक कार्यक्रम के अभ्यास के दौरान किसी ने बना लिया और उसे उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब तो शहजाद मियां के होश फाख्ता हो गए. एक न्यूज चैनल से बात करते हुए शहजाद अशी और साथी अदाकारा खूबसूरत कैफ ने बताया कि उनका पुलिस से कोई लेना देना नहीं है.

उधर, पाकिस्तान के पाकपट्टन इलाके में एक और वीडियो वायरल हुआ था और उस वीडियो में भी एक पुलिस वाला ही वर्दी में था, लेकिन वो डांस नहीं कर रहा था. हिंदी सिनेमा के डॉयलॉग बोल रहा था. इस दरोगा का नाम अरशाद था. दरोगा जी का ये वीडियो भारी पड़ गया, पुलिस ने उन्हें सस्पेंड कर दिया.

वीडियो वायरल होने पर दरोगा अरशाद ने निजी चैनलों से बात करते हुए कहा कि दरअसल इस वीडियो को मेरे भतीजे ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. उसे अंदाजा नहीं था कि मैं पुलिस यूनिफॉर्म में हूं. इसे लेकर मैं काफी शर्मिंदा हूं. इस वीडियो को न चलाया जाए.

गलतफहमी इस वजह से फैली कि अभिनेता शहजाद अशी और दरोगा अरशाद का चेहरा एक दूसरे से मिलता है, लिहाजा लोग शहजाद अशी को ही दरोगा अरशाद समझ बैठे. बाद में अभिनेता शहजाद अशी और वायरल वीडियो में दिखने वाली लड़की ने पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल में जाकर वायरल हुए वीडियो के बारे में बताया और एक बार फिर उसी गाने पर ठुमका लगाया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement