Advertisement

फैक्ट चेक: क्या विरोध करने पर जेएनयू के छात्र का हुआ ऐसा हाल ?

सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाली तस्वीर खूब वायरल है, जिसमें एक आदमी की पीठ पर गहरे चोट के निशान देखे जा सकते हैं. तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि यह आदमी जेएनयू का एक विद्यार्थी है, जिसे मनुवादी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की सजा मिली है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
जेएनयू के एक विद्यार्थी को विरोध करने पर बुरी तरह पीटा गया.
सच्चाई
इस तस्वीर का जेएनयू से कोई लेना देना नहीं. तस्वीर लगभग तीन साल पुरानी है और श्रीनगर की है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के विवाद के चलते सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई फर्जी खबरें वायरल हो रही हैं. अब सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाली तस्वीर खूब वायरल है, जिसमें एक आदमी की पीठ पर गहरे चोट के निशान देखे जा सकते हैं. तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि यह आदमी जेएनयू का एक विद्यार्थी है, जिसे मनुवादी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की सजा मिली है. तस्वीर को देखकर ऐसा लगता है कि आदमी को बुरी तरह से पीटा गया है.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि इस तस्वीर का जेएनयू से कोई लेना-देना नहीं. यह तस्वीर लगभग तीन साल पुरानी है और श्रीनगर, कश्मीर की है.

Krishnaraj Singh नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस भ्रामक पोस्ट को शेयर किया है. कुछ और फेसबुक प्रोफाइल से भी इस पोस्ट को साझा किया गया है.

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये तस्वीर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के एक न्यूज आर्टिकल में मिली. इस आर्टिकल के मुताबिक, यह तस्वीर श्रीनगर के एक अस्पताल की है जिसे रॉयटर्स के एक फोटोग्राफर  Cathal McNaughton ने अगस्त 2016 में खींचा था. आर्टिकल में तस्वीर में दिख रहे आदमी का हवाला देते हुए कहा गया है कि उसका ये हाल कश्मीर में तैनात सुरक्षा बल के जवानों की पिटाई से हुआ है.

Advertisement

वायरल तस्वीर हमें Adobe Stock की वेबसाइट पर भी मिली. यहां पर भी तस्वीर को श्रीनगर का बताया गया है.

ये तस्वीर इस साल फरवरी में भी वायरल हुई थी जब लोगों ने इसे पुलवामा आतंकी हमले से जोड़कर शेयर कर दिया था. उस समय भी इंडिया टुडे ने इसका सच सामने रखा था.

हालांकि, कुछ दिनों पहले ये खबर भी आई थी कि JNU छात्रसंघ ने दिल्ली पुलिस पर छात्रों पर बेरहमी से लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है. फीस बढ़ोतरी को लेकर जेएनयू के छात्र कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं जिसको लेकर पुलिस और छात्रों के बीच झड़प देखने को मिल चुकी है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement