Advertisement

फैक्ट चेक: रतन टाटा ने नहीं कहा- 2020 जीवित रहने का साल है

क्या रतन टाटा ने व्यापार करने वालों को संदेश दिया है कि 2020 जीवित रहने का साल है, लाभ-हानि की चिंता ना करें? रतन टाटा को लेकर किए जा रहे इस दावे में कितनी सच्चाई है....जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
रतन टाटा ने कहा है कि 2020 जीवित रहने का साल है, लाभ हानि की चिंता ना करें.
सच्चाई
रतन टाटा ने ये बयान नहीं दिया. इस बात का खंडन खुद रतन टाटा ने ट्विटर पर किया है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

कोरोना महामारी के चलते सोशल मीडिया पर टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा के नाम से एक बयान खूब वायरल हो रहा है. एक अखबार की कटिंग के मुताबिक रतन टाटा ने व्यापार करने वालों को संदेश दिया है कि "2020 जीवित रहने का साल है, लाभ-हानि की चिंता ना करें".

क्या है सच्चाई?

रतन टाटा ने ये बयान नहीं दिया. रतन टाटा ने खुद ट्विटर पर इसका खंडन किया है.

Advertisement
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "ये बात मेरे द्वारा नहीं कही गई. जब भी हो सकेगा, मैं फर्जी खबरों को खारिज करने का प्रयास करूंगा, लेकिन साथ ही आपको भी प्रोत्साहित करूंगा कि खबरों के स्रोतों की हमेशा जांच करें. मेरी तस्वीर के साथ कुछ भी लिख देने से इस बात की गारंटी नहीं हो जाती कि वो बात मैंने कही है. इस समस्या का कई लोग सामना करते हैं."

अखबार की कटिंग में लिखी बात को सच मानकर ट्विटर और फेसबुक पर लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.

खोजने पर पता चला कि ये पेपर कटिंग प्रभात खबर अखबार की है. इस हिस्से को प्रभात खबर के जमशेदपुर संस्करण में 3 मई 2020 को पहले पेज पर छापा गया था.

प्रभात खबर की वेबसाइट पर भी इस पर एक आर्टिकल प्रकाशित किया गया था.

Advertisement

दैनिक सवेरा नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल ने भी इस मैसेज को रतन टाटा के नाम से चलाया है.

ऐसा पहली बार नहीं है कि रतन टाटा के नाम पर फर्जी बयान वायरल हुआ हो. कुछ दिन पहले ही रतन टाटा के हवाले से कहा जा रहा था कि उन्होंने इकोनॉमी पर कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर बयान दिया है. इस बात का खंडन भी खुद रतन टाटा ने किया था . इंडिया टुडे ने भी इस पर खबर की थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement