लोकसभा चुनाव के लिए उड़ीसा के पुरी से टिकट मिलने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा इन दिनों वोटर्स को लुभाने में जुट गए हैं. वे गरीबों के घर जाकर खाना भी खा रहे हैं. हालांकि, उनकी इसी कोशिश के बीच सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल होने लगी हैं, जिसमें वे फुटपाथ पर गरीब लोगों के साथ खाना खाते हुए और कुछ तस्वीरों में सोते हुए नज़र आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि संबित ने एक ही तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी के विकास के सारे दावों की पोल खोल दी है.
कुछ दिनों पहले संबित ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह एक मजदूर के घर में खाना खाते और दूसरों को खिलाते नजर आ रहे थे. इस वीडियो के आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल होना शुरू हो गईं.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीरें फर्जी हैं. फोटो को ध्यान से देखने पर साफ समझ आता है कि इन तस्वीरों को फोटोशॉप तकनीक से तैयार किया गया है.
पत्रकार निरंजन टाकले सहित कई लोगों ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. निरंजन ने अब इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है. डिलीट होने से पहले तक ट्वीट को एक हजार से भी ज्यादा बार रीट्वीट और लगभग ढाई हज़ार बार लाइक किया जा चुका था .
जब हमने इन तस्वीरों को इंटरनेट पर खोजना शुरू किया तो हमें इनकी असली तस्वीरें भी मिल गई जो की खुद संबित पत्र ने ट्वीट की थी.
यहां पर ये बात साफ़ हो जाती है कि वायरल तस्वीरों को इन्हीं फोटो से काट-छांटकर के बनाया गया है.
हमें ये भी पता चला कि इन फ़र्ज़ी तस्वीरों का जन्म कहां से हुआ है. इन फोटो के बीचों बीच "@Ind_Arya" लिखा हुआ दिख रहा है. @Ind_Arya ट्विटर पर एक हैंडल हैं जो कि "BajiRao बल्लाळ" नाम की एक ट्विटर प्रोफाइल से जुड़ा है. इसी हैंडल से चार अप्रैल को ये फोटोशॉप तस्वीरें शेयर की गई थी. इस ट्विटर हैंडल के 21 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोवर है.
फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है- "संबित पात्रा का नया ऐलान, 'पुरी' गरीबी को करीब से देखने के लिए पात्रा फुटपाथ पर बैठकर खाना खाएंगे और रात में फुटपाथ पर सो जाएंगे."
फोटो के कैप्शन को पढ़कर ये लगता है कि इन तस्वीरों को व्यंग और मौज-मस्ती के लिए शेयर किया गया है. ये कहना इसलिए भी सही होगा क्योंकि इस हैंडल से ज्यादातर हंसी-मजाक वाले फोटो ही शेयर किए गए हैं.
सोशल मीडिया पर कई बार ऐसा देखने में आया है कि कुछ लोग मौज मस्ती या व्यंग्य के लिए फोटोशॉप तस्वीरें डाल देते हैं. लेकिन लोग जाने-अनजाने में ऐसी फोटो को गलत मैसेज के साथ शेयर कर देते हैं.