Advertisement

फैक्ट चेक: क्या अमित शाह ने छुए स्वामी नित्यानंद के पैर?

भारतीय एजेंसियां बलात्कार के आरोपी स्वामी नित्यानंद की तलाश कर रही हैं. संदेह है कि नित्यानंद देश से बाहर भाग चुका है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें ए​क आदमी नित्यानंद के पैर छूते हुए दिख रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
स्वामी नित्यानंद के पैर छूते हुए अमित शाह
सच्चाई
नित्यानंद का पैर छू रहा व्यक्ति अमित शाह नहीं, बल्कि भारत में मॉरीशस के उच्चायुक्त जगदीश्वर गोवर्धन हैं.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

भारतीय एजेंसियां बलात्कार के आरोपी स्वामी नित्यानंद की तलाश कर रही हैं. संदेह है कि नित्यानंद देश से बाहर भाग चुका है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें ए​क आदमी नित्यानंद के पैर छूते हुए दिख रहा है.

हालांकि, फोटो में पैर छूते हुए आदमी का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि नित्यानंद का पैर छू रहा व्यक्ति गृह मंत्री अमित शाह हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. फोटो में नित्यानंद का पैर छूते हुए जो व्यक्ति दिख रहा है, वह अमित शाह नहीं बल्कि भारत में मॉरिशस के उच्चायुक्त जगदीश्वर गोवर्धन हैं.

फेसबुक यूजर ‘Subhir Rajan Mavunkal ’ ने फेसबुक पर 7 दिसंबर को एक पोस्ट शेयर की है. स्टोरी लिखे जाने तक यह पोस्ट 250 से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी है.

गलत दावे वाली यह पोस्ट तमिल में भी वायरल हो रही है. फेसबुक यूजर Krishnavel T S की पोस्ट तमिल में है, जिसे स्टोरी लिखे जाने तक 2700 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है. उनकी पोस्ट में तमिल में लिखे कैप्शन का हिंदी अनुवाद होगा, “जब नित्यानंद देश से भागने की कोशिश करते हैं. उसी क्षण अमित शाह ने उसे पकड़कर रोक लिया.”

Advertisement

AFWA की पड़ताल

रिवर्स सर्च की मदद से हमने पाया कि वायरल तस्वीर स्वामी नित्यानंद की वेबसाइट पर मौजूद है. यह फोटो 9 जुलाई, 2017 की है, जब भारत में मॉरीशस के उच्चायुक्त जगदीश्वर गोवर्धन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नित्यानंद के बेंगलुरु आश्रम गए थे.  

वेबसाइट के मुताबिक, इस कार्यक्रम में जगदीश्वर गोवर्धन नित्यानंद से मिले थे और मॉरीशस में नित्यानंद गुरुकुल व नित्यानंद यूनिवर्सिटी खोलने के लिए आधिकारिक दस्तावेज पर दस्तखत किए थे. वायरल फोटो के अतिरिक्त वेबसाइट पर इस कार्यक्रम की कुछ और फोटो भी उपलब्ध हैं, जिसमें नित्यानंद और जगदीश्वर गोवर्धन साथ देखे जा सकते हैं. वायरल फोटो में मॉरीशस का राष्ट्रीय झंडा भी देखा जा सकता है.

AFWA स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं कर पाया कि अमित शाह कभी नित्यानंद के आश्रम गए थे या नहीं, लेकिन मीडिया में हमें कोई विश्वसनीय रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें अमित शाह और नित्यानंद की मुलाकात के बारे में सूचना दी गई हो.

नित्यानंद मूल रूप से तमिलनाडु का है. उस पर कर्नाटक स्थित आश्रम में एक पूर्व शिष्या के साथ बलात्कार करने का आरोप है. इसके अलावा उस पर बच्चों का अपहरण करके उन्हें बंधक बनाने के भी आरोप है.

पिछले महीने गुजरात पुलिस ने इस विवादित संत के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की थी. आरोप है कि उसके अहमदाबाद आश्रम से दो लड़कियां गायब हैं. उस समय पुलिस ने दावा किया था कि नित्यानंद देश छोड़कर विदेश भाग चुका है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement