Advertisement

फैक्ट चेक: ये महिला नहीं है अक्षय कुमार की मां

अभिनेता अक्षय कुमार की एक तस्वीर फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में उन्हें एक महिला के साथ देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रही महिला अक्षय कुमार की मां हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अक्षय कुमार ने अपनी मां के साथ तस्वीर ली
सच्चाई
तस्वीर में दिख रहीं महिला अक्षय कुमार की नहीं बल्कि अभिनेत्री प्रगति मेहरा की मां हैं
बालकृष्ण/देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

अभिनेता अक्षय कुमार की एक तस्वीर फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में उन्हें एक महिला के साथ देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिख रही महिला अक्षय कुमार की मां हैं.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि तस्वीर के साथ किया गया दावा पूरी तरह से झूठा है.

Advertisement

फेसबुक पेज "I Support Modi " पर पोस्ट की गई इस तस्वीर के ऊपर लिखा गया है: "अक्षय कुमार अपनी मम्मी के साथ, नाइस तो बनती है." कमेंट्स सेक्शन में लोग इस तस्वीर को सही मानते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कर रहे हैं. ​खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 500 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका था.

दावे का सच जानने के लिए जब इसे रिवर्स सर्च किया गया तो हमें यह तस्वीर अभिनेत्री PRAGATI MEHRA @basantikibeti के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मिली. प्रगति ने यह तस्वीर 6 मई 2017 को पोस्ट की थी. तस्वीर के साथ कैप्शन में दावा किया गया था कि अक्षय कुमार के साथ नजर आ रही महिला अभिनेत्री की मां हैं और तस्वीर मॉर्निंग वॉक के दौरान क्लिक की गई है. प्रगति मेहरा टीवी सीरियल "उतरन" में अपने किरदार दिव्या जोगी ठाकुर के लिए जानी जाती हैं.

Advertisement

फोटो- अभिनेत्री प्रगति मेहरा

तथ्य की पुष्टि के लिए इंडिया टुडे ने प्रगति मेहरा से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि तस्वीर में नजर आ रहीं महिला उनकी मां ही हैं. हमने इंटरनेट पर अक्षय कुमार की मां की तस्वीरें भी सर्च कीं. कुछ न्यूज आर्टिकल्स  में अलग—अलग मौकों पर अक्षय की मां अरुणा भाटिया की तस्वीरें भी मिलीं. अरुणा भाटिया का चेहरा तस्वीर में नजर आ रही महिला से मेल नहीं खाता है.

अरुणा भाटिया -

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement