Advertisement

धोनी की कमजोरियों को जानता है ये दक्षिण अफ्रीकी कप्तान

चेन्नई सुपरकिंग्स के दो साल के निंबलन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में भविष्य भले ही अनिश्चत बना हुआ है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच सत्र तक खेलने से एक क्रिकेटर के रूप में उनमें बहुत निखार आया.

फाफ डु प्लेसिस फाफ डु प्लेसिस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

चेन्नई सुपरकिंग्स के दो साल के निंबलन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में भविष्य भले ही अनिश्चत बना हुआ है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के टी20 कप्तान फाफ डु प्लेसिस का मानना है कि आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच सत्र तक खेलने से एक क्रिकेटर के रूप में उनमें बहुत निखार आया.

डु प्लेसिस से पूछा गया कि सीएसके के साथ रहते हुए भारत के सीमित ओवरों के कप्तान का उन पर किस तरह का प्रभाव पड़ा तो उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा उनसे (धोनी) पूछता हूं कि वह इतने शांतचित कैसे हैं. मैं धोनी के बारे में दो बातें कह सकता हूं. मैं भाग्यशाली रहा कि उनकी कप्तानी में खेला और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. दूसरी बात यह कि मैं जानता हूं कि वह क्या कर सकते हैं.'

Advertisement

सीएसके की तरफ से खेल चुके हैं कई खि‍लाड़ी
डु प्लेसिस ने कहा कि धोनी काफी कूल रहते हैं और वह जानते हैं कि दबाव की परिस्थितियों को कैसे झेलना है. दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी टीम में काफी खिलाड़ी हैं जो सीएसके की तरफ से खेल चुके हैं. सीएसके के सलामी बल्लेबाज माइकल हसी खिलाड़ि‍यों को रविचंद्रन अश्विन की कैरम बाल को खेलने के गुर सिखा रहे हैं तो पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस और एल्बी मोर्कल के पास जानकारी है कि डेथ ओवरों में सुरेश रैना को किस लेंथ की गेंद करनी है.

डु प्लेसिस खुद धोनी एंड कंपनी से पार पाने के लिए सीएसके मॉडल पर भरोसा करेंगे. डु प्लेसिस ने कहा, 'मैं केवल अपने बारे में कह सकता हूं कि आईपीएल ने मेरे खेल में आमूलचूल बदलाव करने में मदद की. मैंने इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने के बारे में काफी कुछ सीख ली. जहां तक कप्तानी को लेकर मेरी समझ की बात है तो मैं भाग्यशाली रहा कि मेरे साथ अच्छे कप्तान रहे. धोनी और ब्रैंडन मैकुलम की कप्तानी में खेलने से बहुत मदद मिली. मैंने धोनी से बहुत कुछ सीखा.'

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement