Advertisement

टीम इंडिया को 111 रन की पड़ी बुमराह की एक 'नो बॉल', अश्विन पर भी सवाल

भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन के ओवल में फाइनल का महामुकाबला जारी है, इस मुकाबले में बुमराह की एक गलती भारत को 111 रन महंगी पड़ी और इसके साथ ही अश्विन को गेंदबाज़ी को लेकर भी कई सवाल उठे.

बुमराह बुमराह
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन के ओवल में फाइनल का महामुकाबला जारी है, इस मुकाबले में बुमराह की एक गलती भारत को 111 रन महंगी पड़ी और इसके साथ ही अश्विन को गेंदबाज़ी को लेकर भी कई सवाल उठे.

बता दें कि मैच के चौथे ओवर में बुमराह की एक गेंद पर फखर जमां धोनी के हाथों अपना कैच थामा दिया, लेकिन जब अंपायर ने नो बॉल के लिए चैक कराया तो बुमराह का पैर लाइन के बाहर निकला और फखर को नॉट आउट करार दिया. इस जीवन दान के बाद फखर जमां ने 114 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को ठोस शुरुआत देने के साथ बड़े स्कोर की नींव रखी.

Advertisement

इसके साथ ही अश्विन की गेंदबाजी को लेकर भी कई सवाल उठे. उन्होंने अपने 10 ओवरों में 7.0 की औसत 70 रन दिए हैं इसके बावजूद कप्तान कोहली द्वारा अश्विन को लगातार ओवर देने पर कमंटेटर्स ने सवाल खड़े किए.

दरअसल संजय मांजरेकर ने भी अश्विन को लगातार गेंदबाजी देने पर हैरानी जताई और अश्विन की जगह केदार जाधव को लाने की पेरवी की हालाकिं जाधव ने अपनें तीन ओवरों में एक विकट जरूर लिया लेकिन कहीं न कहीं भारतीय गेंदबाजों द्वारा खराब गेंदबाजी करने के कारण पाकिस्तान एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement