Advertisement

यूपीः गाजियाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर से सटे हुए कौशाम्बी इलाके में एक फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस कॉल सेंटर के जरिए लोगों को लुभावने ऑफर देकर ठगा जा रहा था. पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस मामले की जांच साइबर सेल से कराएगी पुलिस मामले की जांच साइबर सेल से कराएगी
परवेज़ सागर
  • गाजियाबाद,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर से सटे हुए कौशाम्बी इलाके में एक फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. इस कॉल सेंटर के जरिए लोगों को लुभावने ऑफर देकर ठगा जा रहा था. पुलिस ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद पुलिस को जानकारी मिली थी कि कौशाम्बी में काफी समय से एक सेंटर चल रहा है, जिसके जरिये लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की जाती है. पुलिस की माने तो कॉल सेंटर चलाने वाले गैंग के पास हजारों की संख्या में लोगों के नाम और मोबाइल नंबर मौजूद थे. ये गैंग कॉल करके लोगों को लुभावने ऑफर देता था फिर उनसे उनका एटीएम पिन पूछकर लाखों की खरीददारी कर लेता था.

Advertisement

यही नहीं ये गैंग लोगों को कभी एटीएम कार्ड बदलवाने तो कभी मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर अपने बैंक अकाउंट में रकम जमा करवा लेता था. और पैसा आ जाने के बाद बैक अकाउंट को बंद कर देता था. यह कॉल सेंटर पिछले एक साल से संचालित किया जा रहा था.

गैंग में शामिल लोगों ने सैंकड़ों लोगों को अपना निशाना बनाया है. इस गैंग में हाईटेक प्रोफेशनल्स शामिल हैं. पुलिस ने इस संबंध में जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें बीसीए और आईटी के एक्सपर्ट रहे लोग शामिल हैं. इसलिए उन्हें पकड़ पाना मुश्किल हो रहा था.

इस गैंग ने mybudgetshop.com के नाम से एक वेबसाइट खोली थी. जिस पर कम दाम पर सामान बेचने का लालच देकर ये गैंग लोगों को ऑनलाइन शोपिंग करवाता था. और फिर सामान की डिलीवरी नहीं देता था. जब कस्टमर फोन करता था तो फोन उठाया ही नहीं जाता था.

Advertisement

पुलिस ने ठगी करने वाले इन लड़को को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं, लेकिन इस मामले में वेबसाइट कंपनी के खिलाफ कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. उम्मीद हैं इस केस की जांच साइबर सेल को ट्रांसफर की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement