Advertisement

लखनऊ: आईसीआईसीआई बैंक में मिले 11 करोड़ के नकली नोट, क्राइम ब्रांच को जांच का जिम्मा

लखनऊ के हजरतगंज में आईसीआईसीआई बैंक के करेंसी चेस्ट में करीब 11 करोड़ रुपये के जाली नोट मिलने से सनसनी फैली हुई है. इस मामले में बैंक के रीजनल हेड (करेंसी ऑपरेशंस यूपी, उत्तराखंड) मनीष पांडे की तरफ से हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है.

बैंक में मिले नकली नोट बैंक में मिले नकली नोट
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 09 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

लखनऊ के हजरतगंज में आईसीआईसीआई बैंक के करेंसी चेस्ट में करीब 11 करोड़ रुपये के जाली नोट मिलने से सनसनी फैली हुई है. इस मामले में बैंक के रीजनल हेड (करेंसी ऑपरेशंस यूपी, उत्तराखंड) मनीष पांडे की तरफ से हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई.

पुलिस ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है. हजरतगंज पुलिस ने बताया कि करेंसी चेस्ट में नोटों की जांच के दौरान 10 करोड़ 77 लाख 87 हजार 840 रुपये के कुल 3,02,683 नोट जाली मिले.

Advertisement

सीओ दिनेश यावद ने बताया कि ये जाली नोट प्रदेश भर में बैंक की विभिन्न शाखाओं में अलग-अलग समय में जमा कराए गए थे. सीओ ने बताया कि बैंक की किस शाखा से कितने नोट किस दिन जमा कराए गए थे, इसका ब्योरा मांगा गया है. पुलिस नकली करेंसी जमा करने वाली बैंक की सभी शाखाओं की सीसीटीवी फुटेज भी हासिल करने की कोशिश कर रही है. पुलिस के मुताबिक इससे जांच में उन लोगों के चेहरे व फोटो मिल जाएंगे, जिन्होंने जाली नोट जमा किए थे.

वैसे तो बैंक शाखाओं में भी नकली नोट जांचने का सिस्टम है लेकिन दोहरी सुरक्षा के लिए चेस्ट में रखे नोटों की भी नियमित रूप से जांच कराई जाती है. अगर बैंक शाखा में जल्दबाजी में कोई नकली नोट जमा भी हो जाता है तो करेंसी चेस्ट की जांच में नहीं बच पाता. एक-एक नोट की बारीकी से जांच कराई जाती है. चूंकि, चेस्ट में नोटों को व्यवस्थित तरीके से रखा जाता है, इसलिए यह पता लगाना मुश्किल नहीं होता कि कौन-सा नोट, किस दिन, किस शाखा में जमा हुआ था.

Advertisement

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसमें 1000 और 500 रुपये के नोटों की संख्या सबसे अधिक है. हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर लिया है और इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौपी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement