Advertisement

फर्जी डिग्री विवाद: जितेंद्र तोमर ने केजरीवाल को पत्र लिखकर दी सफाई

दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने लॉ की अपनी डिग्री पर चल रहे विवाद पर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि डिग्री के फर्जी होने का आरोप ‘आधारहीन’ है और इसका उद्देश्य उनकी और पार्टी की छवि को ‘धूमिल’ करना है.

जितेंद्र सिंह तोमर (फाइल फोटो) जितेंद्र सिंह तोमर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 6:22 AM IST

दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने लॉ की अपनी डिग्री पर चल रहे विवाद पर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि डिग्री के फर्जी होने का आरोप ‘आधारहीन’ है और इसका उद्देश्य उनकी और पार्टी की छवि को ‘धूमिल’ करना है.

तोमर ने भाजपा नेता नंद किशोर गर्ग को धमकी दी कि नाम बदनाम करने के लिए वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे. गर्ग ने तोमर की डिग्रियों की प्रमाणिकता को अदालत में चुनौती दी है.

Advertisement

केजरीवाल ने गत मंगलवार को तब तोमर से इस मामले पर अपना रूख स्पष्ट करने के लिए कहा था जब बिहार की तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने दिल्ली हाई को बताया कि दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर का लॉ की डिग्री जाली है और इसका संस्थान में कोई रिकॉर्ड नहीं है.

तोमर ने केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘चूंकि यह स्पष्ट होने लगा था कि वह (नंद किशोर गर्ग) अपनी सीट (विधानसभा चुनाव में) गंवा देंगे, उन्होंने मेरा नाम बदनाम करने के लिए गंदी चालों का सहारा लेना शुरू कर दिया. जब लगा कि कुछ भी काम नहीं कर रहा है, उन्होंने हाई कोर्ट में एक चुनावी याचिका दायर करके मेरी स्नातक और विधि की डिग्रियों की प्रमाणिकता पर सवाल उठाए.’

तोमर ने दावा किया कि गर्ग की ओर से मुहैया कराए गए दस्तावेज ‘गलत’ हैं. उन्होंने कहा, ‘गर्ग दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में कुछ विश्वविद्यालय चलाते हैं और अन्य विश्वविद्यालयों से अपने संपर्क के चलते उन्होंने गलत विवरण का हवाला देते हुए कुछ दस्तावेज प्राप्त कर लिए. इन गलत दस्तावेजों को चुनावी याचिका में सबूत के रूप में उल्लेखित किया गया है.’

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement