
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पुलिस देश की सबसे स्मार्ट पुलिस मानी जाती है. लेकिन एक फर्जी पुलिसवाले ने जिस तरह मौर्या एनक्लेव थाना पुलिस को ठगा, उससे दिल्ली पुलिस की स्मार्टनेस पर सवाल उठने लगे हैं. कल्पना कीजिए कि कैसे फिल्मी अंदाज में एक फर्जी पुलिसवाला थाने में पहुंचता है और मालखाने से पीसीआर कर्मियों का असलहा लेकर रफूचक्कर हो जाता है.
मामला 3 अक्टूबर का है. दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स मौर्या एनक्लेव थाना पहुंचता है. मालखाने में जाकर मालखाना इंचार्ज से पीसीआर रजिस्टर के जरिए थाने के मालखाने से 1 सर्विस पिस्टल, 100 राउंड कारतूस और SAF यानी स्मॉल आर्म फैक्ट्री, जिसमें कार्बाइन आती है, थाने से ईश्यू करा लेता है. पूरा थाना अब तक उसे असली पुलिस वाला समझ रहा होता है. लेकिन इससे पहले कि पुलिस को इस फर्जीवाड़े का अंदेशा होता, मामला निपट चुका था.
यानी नकली पुलिस वाला असली और स्मार्ट पुलिस को गच्चा देकर निकल गया. खिसियाई असली पुलिस की स्मार्टनेस पर यह गहरा दाग था, जिसे हल्का होने में एक महीने का समय लग गया. मौर्या एनक्लेव थाना पुलिस ने 3 अक्टूबर को थाने से हुई चोरी की रिपोर्ट अब 1 महीने बाद 2 नवंबर को दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस इस बदनुमा दाग के साथ नकली पुलिस वाले की तलाश में है.