Advertisement

मसूरी के अकादमी में ठहरने वाली 'फर्जी IAS' रूबी चौधरी गिरफ्तार

मसूरी के लालबहादुर शास्त्री IAS एकेडमी में 6 महीने तक फर्जी आईएएस बन कर रह रही रूबी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि देहरादून पुलिस ने रूबी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे हवालात में रखने की जगह होटल में रखा.

फर्जी IAS बनकर अकादमी में रहने वाली रूबी चौधरी फर्जी IAS बनकर अकादमी में रहने वाली रूबी चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

मसूरी के लालबहादुर शास्त्री IAS एकेडमी में 6 महीने तक फर्जी आईएएस बन कर रह रही रूबी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि देहरादून पुलिस ने रूबी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे हवालात में रखने की जगह होटल में रखा.

दिलचस्प बात यह है कि होटल का किराया भी पुलिस ने ही चुकता किया. रूबी को हिरासत में लेने के लिए सिटी एसपी अजय सिंह खुद पहुंचे थे. '5 लाख में फर्जी IAS बनकर रहती थी रूबी'

Advertisement

प्रशासनिक अकादमी ने रूबी के आरोपों को किया खारिज
इससे पहले, प्रशासनिक अकादमी ने रूबी चौधरी के उन आरोपों को खारिज कर दिया, जिसमें अकादमी और उसके उप निदेशक सौरभ जैन के खिलाफ घूस लेकर नौकरी दिलाने के वादे की बात कही गई थी. अकादमी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. फर्जी IAS बन अकादमी में रह रही थी महिला

अकादमी के संयुक्त निदेशक डी. नरियाला की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि अकादमी रूबी चौधरी द्वारा संस्थान और उसके उप निदेशक सौरभ जैन के खिलाफ लगाए गए आरोपों को पूरी तरह से खारिज करती है. अकादमी ने कहा कि कथित व्यक्ति द्वारा नौकरी दिलाने के झूठे वादे के आरोप निराधार और द्वेषपूर्ण हैं, इसलिए इन्हें पूरी तरह से खारिज किया जाता है.

विज्ञप्त‍ि में कहा गया है कि अकादमी को मिली जानकारी के अनुसार, रूबी अकादमी के सुरक्षा गार्ड देव सिंह को आवंटित रिहायशी क्वार्टर में अनधिकृत रूप से रह रही थीं. जब गत 27 मार्च को यह मामला अकादमी के सुरक्षा इंचार्ज की नोटिस में आया, तो तत्काल इस पर एक जांच गठित की गई. मामला सामने आने के दो दिन बाद 29 मार्च को जब रूबी अकादमी आईं, तो उसे सुरक्षा स्टाफ ने सुरक्षा इंचार्ज के सामने पेश होने को कहा. उसके बाद तत्काल जांच की गई और वरिष्ठ उप निदेशक और सुरक्षा इंचार्ज प्रेम सिंह द्वारा रूबी के बयान दर्ज किए गए. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई.

Advertisement

शुरुआती जांच पूरी होने के बाद, महिला को अकादमी छोड़ने के लिए कहा गया और उसके पहचान पत्र, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि दस्तावेजी रिकार्ड सुरक्षा स्टाफ द्वारा जब्त कर लिए गए. सुरक्षा गार्ड देव सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement