Advertisement

मसूरी के LBS में फर्जी IFS अफसर गिरफ्तार

मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन एकेडमी में फर्जीवाड़ा कर IAS की ट्रेनिंग करते पकड़ी गई रूबी चौधरी की कहानी लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि यहां एक और फर्जी IFS अधिकारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. रोमी महेन्द्रू नामक यह शख्स यूपी के लखनऊ का रहने वाला है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

रोमी महेन्द्रू नामक एक फर्जी IFS अधिकारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. रोमी महेन्द्रू नामक एक फर्जी IFS अधिकारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
aajtak.in
  • मसूरी,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन एकेडमी में फर्जीवाड़ा कर IAS की ट्रेनिंग करते पकड़ी गई रूबी चौधरी की कहानी लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि यहां एक और फर्जी IFS अधिकारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. रोमी महेन्द्रू नामक यह शख्स यूपी के लखनऊ का रहने वाला है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, रोमी महेन्द्रू फर्जीवाड़ा कर लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में ट्रेनिंग करने की फिराक में था. लेकिन रूबी प्रकरण के सामने आने के बाद एकेडमी की साख बरकरार रखने के लिए सक्रिय प्रशासन ने ट्रेनिंग शुरू होने से पहले ही उसको पुलिस के हवाले कर दिया. मसूरी कोतवाली में एकेडमी की ओर से रोमी के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है.

पुलिस के मुताबिक, तहरीर के आधार पर रोमी के खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ की जा रही है. वह बता रहा है कि 2014 में उसे विदेश सेवा के लिए चुन लिया गया है. संघ सेवा आयोग और डीओपीटी की ओर से उसे लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए निर्देश मिले थे. इसके बाद ही वह यहां आया है. वहीं एकेडमी प्रशासन उसे फर्जी करार दे रहा है.

फर्जी IAS हो चुकी है गिरफ्तार
बताते चलें कि लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन एकेडमी में रूबी चौधरी नाम की एक महिला फर्जी आईएएस बनकर 6 महीने तक रुकी थी. उसने आरोप लगाया था कि एकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर सौरभ जैन की मदद से वह वहां रह रही थी. उन्होंने उससे इस काम के लिए 20 लाख रुपये की डिमांड की थी. बाद में पुलिस ने रूबी को गिरफ्तार कर लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement