Advertisement

कच्चे तेल की कीमतों से नहीं, गिरते रुपये से लगी पेट्रोल-डीजल में आग

जनवरी 2018 के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट दर्ज न हुई होती तो भारत को विदेशी मुद्रा भंडार से कम डॉलर इस्तेमाल करने पर ही जरूरत के मुताबिक कच्चा तेल मिलता.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के लिए रुपया जिम्मेदार पेट्रोल-डीजल की कीमतों के लिए रुपया जिम्मेदार
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे के बाद देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. हालांकि आंकड़ों को देखे तो बीते कुछ महीनों के दौरान वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में इजाफे से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में जारी गिरावट जिम्मेदार है.

हाल ही में आए रिजर्व बैंक के अनुमान के मुताबिक जहां वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में प्रति बैरल 10 डॉलर के इजाफे से देश की जीडीपी ग्रोथ 0.15 फीसदी कम हो जाती है. वहीं जब राजकोषीय और चालू खाता घाटा बढ़ जाता है तो केन्द्र सरकार का अंकगणित खराब होने लगता है. मौजूदा समय में केन्द्र सरकार इन दोनों दबावों से गुजर रही है.

Advertisement

इसके साथ ही तीसरा सबसे अहम परिवर्तन डॉलर इंडेक्स में दर्ज हो रहा है यानी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार कमजोर हो रहा है. गौरतलब है कि कच्चे तेल की खरीद दुनिया के सभी देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार में पड़े डॉलर से करते है.

मौजूदा चुनौतियों के बीच जनवरी 2018 से लेकर अक्टूबर 2018 तक ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल (डॉलर के संदर्भ में) 28 फीसदी महंगा हो चुका है. वहीं कच्चे तेल की कीमतों को रुपये के संदर्भ में देखा जाए तो इस दौरान कच्चा तेल 48 फीसदी महंगा हो गया है.

चार्ट से समझें

 जनवरी 2018

2018 अधिकतम

 % बदलाव
कच्चा तेल (डॉलर में)  60.20 76.90 28
कच्चा तेल (रुपये में) 3,858 5,669 47

ऊपर दिए गए चार्ट के मुताबिक 2018 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल 60.20 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर था. वहीं 2018 में कच्चे तेल का उच्चतम स्तर 76.90 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. यानी इस दौरान डॉलर के संदर्भ में कच्चे तेल की कीमत में 28 फीसदी का इजाफा हुआ.

Advertisement

वहीं रुपये के संदर्भ में देखा जाए तो जनवरी 2018 में 1 बैरल कच्चा तेल खरीदने के लिए भारत को 3,858 रुपये अदा करने पड़े. वहीं 2018 में जब कच्चा तेल शीर्ष स्तर पर था तब प्रति बैरल कच्चा तेल खरीदने के लिए भारत को 5,669 रुपये खर्च करने पड़े. लिहाजा, रुपये में कच्चे तेल को खरीदने में भारत को कुल 47 फीसदी अधिक खर्च करना पड़ा.  

लिहाजा, एक बात साफ है कि जनवरी 2018 के बाद डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट दर्ज न हुई होती तो भारत को कम रुपये खर्च कर अपने विदेशी मुद्रा भंडार से कम डॉलर खर्च करने पर जरूरत के मुताबिक कच्चा तेल मिलता. लेकिन कच्चे तेल की कीमतों में इजाफे के साथ-साथ रुपये में जारी गिरावट के चलते कच्चा तेल खरीदने में केन्द्र सरकार का इंपोर्ट बिल मोटा होता जा रहा है और उसका व्यापार घाटा बढ़ता जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement