Advertisement

अक्षय की फिल्म 'एयरलिफ्ट' को पछाड़, 'फैन' बनी साल 2016 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

फिल्म 'फैन' ने रिलीज के पहले दिन 19.20 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर तोड़ा अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' का रिकॉर्ड. 'फैन' बनी साल 2016 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म.

पूजा बजाज/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' ने देश में दर्शकों को खासा प्रभावित किया है. फिल्म ने शुक्रवार को अपने पहले दिन 19.20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर साल 2016 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

जारी एक बयान के मुताबिक, प्रमोशन और बाकी सब चीजों को मिलाकर 105 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 'फैन' देश में 3500 से अधिक सिनेमाघरों पर और दुनियाभर में 4600 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म ने अपने पहले दिन 19.20 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की ओपनिंग कलेक्शन के बारे में ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि फिल्म फैन देशभर में ओपनिंग डे पर 19.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर साल 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट के नाम था जिसने ओपनिंग डे पर 12.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Advertisement

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'फैन' गौरव नाम के एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो अपने पसंदीदा स्टार आर्यन से मिलना चाहता है. लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है कि उसे अपने सुपरस्टार से नफरत हो जाती है और फिर वह उसके स्टारडम को खत्म करने की कोशिश करता है. दिलचस्प बात यह है कि शाहरुख ने स्टार और फैन दोनों किरदार खुद निभाए हैं.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'जबरदस्त शुरुआत के साथ फिल्म वीकेंड तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करेगी.' आदर्श ने शनिवार को ट्विटर पर पोस्ट किया, शशुक्रवार को 'फैन' ने शानदार रिकॉर्ड बनाया. भारत में शुक्रवार को 'फैन' ने 19.20 करोड़ रुपये की कमाई की. शनिवार और रविवार कुल कलेक्शन मजबूत करने के लिए अहम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement