Advertisement

Fanney khan Teaser: ऐश्वर्या बनीं रॉकस्टार, लुंगी में नजर आए अनिल कपूर

फन्ने खां का टीजर जारी, रॉकस्टार के लुक में नजर आईं ऐश्वर्या राय और आम इंसान के किरदार में दिखे अनिल कपूर. फन्ने खां के क्या है असल मायने टीजर में चल गया पता.

ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की आने वाली फिल्म फन्ने खां का टीजर जारी हो गया है. टीजर में ऐश्वर्या राय रॉकस्टार और अनिल कपूर एक आम आदमी के किरदार में नजर आ रहे हैं.

First Look: 'फन्ने खां' में अनिल कपूर, रोल पर है सस्पेंस

फिल्म के टीजर में असल में फन्ने खां के मायने क्या होते हैं इसे कई किरदारों के सपनों के जरिए समझाने की कोशिश की गई है. फिल्म के टीजर के शुरुआत में ही ऐश्वर्या राय के रॉकस्टार लुक की एक झलकी दिखाई गई है. इसके बाद अनिल कपूर की एंट्री दिखाई गई है जो कि शायद एक टैक्सी ड्राइवर हैं और संगीत के बहुत बड़े फैन हैं. घर की छत पर बैठकर अपने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की धुन को एंजॉय करना इस आम शख्स के बड़े सपनों होने की बात कह रहा है.

Advertisement

ऐश्वर्या और अनि‍ल के अलावा इस टीजर में एक्टर राजकुमार राव भी नजर आ रहे हैं. उनकी उपस्थिती फिल्म में एक मजेदार एंगल की ओर इशारा करती है.

क्यों 'फन्ने खां' के प्रोड्यूसर्स से नाराज हैं ऐश्वर्या राय? ये है वजह

फिल्म में अनिल कपूर का किरदार अहम नजर आता है. क्योंकि टीजर में एक डायलॉग है- 'फन्ने खां के क्या मायने हैं, वो कोई भी हो सकता है- एक फनकार, एक कलाकार या जादूगर, असल में जिस इंसान के साथ मजा आ जाए ना असल में वही फन्ने खां होता है. जैसे कि ये शख्स (अनिल कपूर) जिसने फन्ने खां के मायने ही बदल दिए.'

अतुल मांजरेकर के निर्देशन में बन रही फन्ने खां 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement