Advertisement

Viral: देसी मूव्स छोड़ बॉलीवुड स्टाइल में सपना चौधरी का डांस Video

बिग बॉस-11 से निकलने के बाद से सपना चौधरी के सितारे बुलंदियों पर हैं. पर्सनैलिटी ग्रूमिंग के साथ उनके डांसिंग स्टाइल का भी मेकओवर हुआ है.

सपना चौधरी सपना चौधरी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

फैंस ने सपना चौधरी को ज्यादातर देसी डांस स्टाइल करते ही देखा है. लेकिन अब जैसे कि सपना चौधरी की पर्सनैलिटी ग्रूम हो गई है. इसी के साथ ही उनके डांसिंग स्टाइल का भी मेकओवर हुआ है.

हाल ही में दिल्ली में एक इवेंट में पहुंचीं सपना चौधरी का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी एक खास वजह जो है. दरअसल, यहां पर सपना ने बॉलीवुड स्टाइल में शानदार डांस कर सभी को सरप्राइज कर दिया. देसी डांस मूव्स की ही तरह उनके बॉलीवुड स्टाइल डांस फॉर्म ने सभी का दिल जीत लिया.

Advertisement

रेट्रो लुक में सपना चौधरी का स्टनिंग फोटोशूट, पहचानना है मुश्किल

सपना ने ये वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें वे बॉलीवुड के कई हिट पार्टी सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं. वे 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' और 'हम्मा-हम्मा' पर डांस कर रही हैं. वीडियो में डांसिंग स्टाइल के अलावा सपना का स्टाइलिश अवतार भी देखने को मिल रहा है.

अब भोजपुरी फिल्मों में छाईं सपना चौधरी, आइटम सॉन्ग Viral

सपना के इस वीडियो की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. अपने डांस से सपना बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रही हैं. बिग बॉस-11 से निकलने के बाद से सपना के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक ओर जहां उनके शॉकिंग मेकओवर ने फैंस को हैरान किया, वहीं अब उनका बॉलीवुड स्टाइल डांस. फैंस को रोजाना सपना चौंका रही हैं. हाल ही में उन्होंने रेट्रो लुक में फोटोशूट कराया है. तस्वीरों में उन्हें पहचानना नामुमकिन सा है. अब वे पहले से ज्यादा मॉर्डन और खूबसूरत हो गई हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement