Advertisement

फराह खान बोलीं- कोरोना नहीं नफरत है असली समस्या, जहर उगल रहीं रंगोली

रंगोली का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद फराह ने लिखा- शुक्रिया ट्विटर इस अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए. मैंने इसकी शिकायत की थी क्योंकि वो एक समुदाय विशेष को टारगेट कर रही थीं.

फराह खान फराह खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST

सुजैन खान की बहन फराह खान पिछले दिनों रंगोली चंदेल के साथ ट्विटर वॉर के चलते चर्चा में रही थीं. सोशल मीडिया पर हुई इस बहसबाजी का नतीजा ये हुआ कि रंगोली का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया. हाल ही में मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान फराह ने कहा, "कोरोना नहीं अभी असली वायरस है हमारे बीच फैली नफरत. मैं रंगोली को निजी तौर पर नहीं जानती हूं. मैं पहले एक-दो बार उससे मिली हूं, लेकिन ये मुलाकात बहुत वक्त पहले हुई थी."

Advertisement

"हमारी औपचारिक मुलाकात हुई थी और मैं तो उसे ट्विटर पर फॉलो भी नहीं करती हूं. मैंने उसके ट्वीट देखे क्योंकि किसी ने उन्हें रीट्वीट किया था और मुझे ये पढ़कर बहुत धक्का लगा." रंगोली का अकाउंट सस्पेंड होने के बाद फराह ने लिखा, "शुक्रिया ट्विटर इस अकाउंट को सस्पेंड करने के लिए. मैंने इसकी शिकायत की थी क्योंकि वो एक समुदाय विशेष को टारगेट कर रही थीं."

आगे फराह ने कहा, "उन्होंने खुद की नाजियों से तुलना करते हुए समुदाय विशेष के लोगों को एक कतार में खड़े करके गोली मार देने की बात कही." फराह ने कहा, "आप किसी व्यक्ति विशेष या पूरे समुदाय के लिए मौत की मांग नहीं कर सकते. जब आप खुद की तुलना नाजियों से कर रही हैं तो आप भ्रूण हत्या को बढ़ावा दे रही हैं और इतिहास तो हम सभी जानते हैं. हो सकता है कि आपको मुसलमान पसंद नहीं हों, हो सकता है कि आपका कोई निजी अनुभव रहा हो या फिर शायद ये सिर्फ आपकी राय हो..."

Advertisement

वापस एक होने जा रहे हैं इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका मलिक?

अमिताभ को याद आए पुराने दिन, कहा- जमीन पर बैठकर विनोद संग देखी थी शोले

जहर उगर रही हैं रंगोली- फराह खान

"...मुझे इस सब से कोई दिक्कत नहीं है. सभी का कोई न कोई ओपिनियन होता ही है. लेकिन आप लोगों से ये अपील नहीं कर सकती हैं कि जाकर किसी को गोली मार दीजिए. ये भड़काऊ बयान है. आप अपनी बात को इस तरह से नहीं रख सकतीं. अभी देश ऐसे हालात में है जहां हम एक वायरस से लड़ रहे हैं. लोग भूख और गरीबी से मर रहे हैं. वो एक सेलेब्रिटी है और एसिड विक्टिम होने के बावजूद यहां तक पहुंच गई हैं. उन्हें लोगों को इंस्पिरेश्नल बातें बतानी चाहिए और उल्टा वो लोगों के सामने जहर उगल रही हैं और ृको कह रही हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement