Advertisement

जब शादी में जाने के लिए फराह खान ने पहने थे डांसर के कपड़े, करण जौहर ने खोली पोल

रील लाइफ में फराह अपनी फिल्मों में जितने फन सीन्स डालती हैं, वैसी ही रियल लाइफ में भी हैं. उनसे जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा फराह के बेस्ट फ्रेंड करण जौहर ने एक शो में बताया था. करण ने बताया कि फराह ने एक बार एक डांसर के कपड़े पहनकर शादी अटेंड की थी.

फराह खान फराह खान
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फराह खान अपनी हिट फिल्मों ही नहीं बल्क‍ि अपनी मस्ती के लिए भी जानी जाती हैं. रील लाइफ में फराह अपनी फिल्मों में जितने फन सीन्स डालती हैं, वैसी ही रियल लाइफ में भी हैं. और यह सिर्फ आज की बात नहीं है. उनसे जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा फराह के बेस्ट फ्रेंड करण जौहर ने एक शो में बताया था. करण ने बताया कि फराह ने एक बार एक डांसर के कपड़े पहनकर शादी अटेंड की थी.

Advertisement

कुछ कुछ होता है फिल्म के इस गाने में नजर आया था फराह का वो घाघरा

दरअसल, यह किस्सा करण की फिल्म कुछ कुछ होता है से जुड़ा है. यारों की बारात शो के दौरान करण जौहर ने बताया था कि फिल्म के गाने साजन जी घर आए की शूट‍िंग के बाद फराह को एक शादी में जाना था. शूट खत्म होने के बाद करण ने फराह को गाने की ही एक डांसर के कपड़ों में देख लिया. उन्होंने फराह से इस बारे में पूछा तो फराह ने कहा कि उनके पास अभी कोई कपड़े नहीं हैं और वह इन्हीं कपड़ों में शादी अटेंड करेंगी. फराह ने करण से यह बात किसी को बताने से मना किया था. हालांकि सालों बाद करण ने फराह की यह पोल खोल दी. फराह ने कपड़े की ड‍िटेल भी बताई कि उन्होंने लाइट ग्रीन कलर का घाघरा पहना था.

Advertisement

बता दें फराह खान और करण जौहर की दोस्ती को 20 साल से भी अध‍िक समय हो चुका है. दोनों के बीच शायद ही कोई राज हो. दोनों सफल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं और दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया है. करण जौहर की फिल्म कुछ कुछ होता है में फराह ने गेस्ट अपीयरेंस के अलावा कोरियोग्राफी भी की है. कल हो ना हो, स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी फराह ने करण के साथ काम किया है.

ऋषि कपूर की याद में नीतू ने शेयर की फैमिली फोटो, हुईं इमोशनल

अनिल कपूर की शादी को 36 साल पूरे, बेटी सोनम ने विश की मैरिज एनिवर्सरी

निर्देशन से पहले इन फिल्मों में की है कोरियोग्राफी

वहीं फराह ने खुद भी कई हिट फिल्म्स दी हैं. मैं हूं ना, ओम शांति ओम, तीस मार खान, हैप्पी न्यू ईयर फिल्म बनाई है. निर्देशन के अलावा कोरियोग्राफी में फराह ने 1992 से ही काम करना शुरू कर दिया था. जो जीता वहीं सिकंदर फिल्म में उन्होंने पहली बार डांस स्टेप्स दिए थे. इसके बाद कभी हां कभी ना, 1942 ए लव स्टोरी, बरसात, दिलवाले दुल्हन‍िया ले जाएंगे, विरासत, बॉर्डर, इरुवर, दिल तो पागल है, डुप्लीकेट, दिल से, कुछ कुछ होता है, सिर्फ तुम, दिल चाहता है, बॉम्बे ड्रीम्स आदि कई फिल्मों में कोरियोग्राफी की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement