
फिल्म निर्माता-निर्देशक फराह खान ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह सानिया मिर्जा के बेटे के साथ नजर आ रही हैं. दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सानिया मिर्जा और फराह खान काफी अच्छी दोस्त हैं. द कपिल शर्मा शो पर भी दोनों साथ में नजर आ चुकी हैं. सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक से निकाह किया था.
उनका एक बेटा है जिसका नाम दोनों ने इजान रखा है. फराह ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरा बेबी इजू और मैं.... खुशियों की बॉल जिसे दुलार सकते हैं." यह तस्वीर सानिया मिर्जा ने खींची है और फराह खान ने तस्वीर के कैप्शन में सानिया को इस तस्वीर के लिए क्रेडिट भी दिया है. फराह ग्रीन सूट पहने बेट पर लेटी हुई हैं और नन्हा इजान उनके पास बैठा हुआ है.
फराह खान ने तस्वीर के कैप्शन में फोटो खींचने को लेकर सानिया मिर्जा की टांग भी खींची है और लिखा, "कमाल का काम किया है इस बात को देखते हुए कि वह 2 सेकंड के लिए भी स्थिर नहीं रह सकती हैं." अलग-अलग फील्ड से होने के बावजूद फराह और सानिया अच्छी दोस्त हैं और एक इंटरव्यू में फराह ने बताया था कि वह अपने एक शो में सानिया मिर्जा को लाना चाहती थीं.
हालांकि दोनों के बिलकुल विपरीत शेड्यूल के चलते ये संभव नहीं हो सका. दोनों के दोस्ती के बारे में कहा जाता है कि एक बार जब फराह भारत वापस आई थीं तो एक कप कॉफी पीने के लिए फराह खान के घर पर रुकी थीं. इसी के बाद दोनों की बेमिसाल दोस्ती की शुरुआत हुई. वर्क फ्रंट की बात करें तो फराह खान ने एक फिल्म के लिए रोहित शेट्टी से हाथ मिला लिया है. रोहित फिल्म का प्रोडक्शन करेंगे और डायरेक्शन की जिम्मेदारी फराह संभालेंगी.