Advertisement

फरदीन खान का ये मोटापा देख हैरान रह जाएंगे आप!

फरदीन खान को बड़े परदे से गायब हुए छह साल से ज्यादा वक्त हो गया. इस बीच उनके लुक में काफी बदलाव आ चुका है. अब उनका ज्यादातर वक्त यूके और भारत में ही बीतता है.

फरदीन खान फरदीन खान
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

बॉलीवुड में फरदीन खान की आखिरी फिल्म 6 साल पहले आई थी. जब से बॉलीवुड से क्या किनारा किया फरदीन खान ने खुद पर लगता है ध्यान देना ही छोड़ दिया है. हाल ही में फरदीन खान को एयरपोर्ट पर देखा गया. वे काफी अलग नजर आ रहे थे.

हमने फरदीन खान को हमेशा फिट देखा है. एक टाइम था लड़कियां फरदीन को अपना फेवरेट हीरो मानती थी, पर अब वाले लुक को देख फरदीन की फीमेल फैन्स थोड़ा निराश होंगी. उनका लुक काफी डिफरेंट हो चुका है इतना कि उन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल हो रहा है. फरदीन का वजन बढ़ गया है और चेहरा भी काफी भरा-भरा लगने लगा है साथ ही सफेद दाढ़ी भी दिख रही है.

Advertisement

एक वेबसाइट पर कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जिसमें फरदीन को देख ऐसा लग रहा है कि ये स्टार अपना स्टारडम छोड़ आम आदमी की जिंदगी बीताना चाह रहा है.

बीती रविवार 15 मई को सहाराश्री सुब्रत रॉय की मां छबि रॉय का 'आद्श्राद्ध' संस्कार हुआ. लखनऊ में हुए इस कार्यक्रम में कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंचे. फरदीन खान अपनी बहन लैला खान और सुब्रत रॉय के साथ एक तस्वीर में नजर आए.

खबर है कि फरदीन जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करने की तैयारी में हैं. आपको बता दें कि फरदीन ने अपनी बचपन की दोस्त नताशा माधवानी से शादी की थी और वे अब एक 3 साल की बेटी के पिता हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement