Advertisement

फरदीन खान के घर आया नन्हा मेहमान

फरदीन और उनकी पत्नी मुमताज की बेटी नताशा माधवानी के घर आया नन्हा मेहमान, इससे पहले है तीन साल की एक बेटी

फरदीन खान और नताशा फरदीन खान और नताशा
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

अभिनेता फरदीन खान बेटे के पिता बने हैं.  उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये ये खुशी साझा की है. फरदीन खान की शादी बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री मुमताज की बेटी नताशा माधवानी से हुई है.

फरदीन और नताशा की पहले से एक तीन साल की बेटी डियानी इसाबेला खान भी है. उन्होंने अपने बेटे का नाम एजारियुस रखा है. इसका मतलब है शक्तिशाली और संपूर्ण. फरदीन ने ट्वीटर पर लिखा-

Advertisement

 

अब जाहिर है कि उनके प्रशंसकों को उनके बेटे की तस्वीर का इंतजार रहेगा

फरदीन खान के करियर की बात करें, तो वह पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं. आखिरी बार वह साल 2010 में आई फिल्म दूल्हा मिल गया में नजर आए थे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement