Advertisement

फरहान अख्तर ने 'वजीर' के लिए गाया गाना

अभिनेता फरहान अख्तर ने बुधवार को आगामी फिल्म 'वजीर' के 'अतरंगी यारी' नामक गीत की रिकॉर्डिंग की. इससे पहले उन्होंने 'रॉक ऑन', 'जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा' और 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्मों गीत गाया था.

फरहान अख्तर फरहान अख्तर
दीपिका शर्मा/IANS
  • मुंबई,
  • 09 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

अभिनेता फरहान अख्तर ने बुधवार को आगामी फिल्म 'वजीर' के 'अतरंगी यारी' नामक गीत की रिकॉर्डिंग की. इससे पहले उन्होंने 'रॉक ऑन', 'जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा' और 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्मों गीत गाया था.

यह गाना अनूठी दोस्ती पर आधारित है. इस गाने के लिए संगीत रोचक कोहली ने दिया है, जबकि इसके बोल गुरप्रीत सैनी और दीपक रमोला ने लिखे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा का विचार था कि फरहान 'वजीर' के लिए गाएं. फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में हैं.बिजॉय नाम्बियार निर्देशित यह फिल्म अगले साल आठ जनवरी को रिलीज होगी.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement