Advertisement

क्या बॉलीवुड में सभी आउटसाइडर्स के साथ होता बुरा बर्ताव? फरहान अख्तर ने बताया सच

फरहान अख्तर ने नेपोटिज्म पर विस्तार से बात की है और अपने विचारों को देश के सामने रखा है. फरहान अख्तर ने बॉलीवुड माफिया पर भी रिएक्ट किया है.

फरहान अख्तर फरहान अख्तर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में है. लेकिन उनके निधन के बाद बॉलीवुड में उस डिबेट ने फिर जोर पकड़ लिया है जो बीच में थीमी पड़ गई थी. हम बात कर रहे हैं नेपोटिज्म कल्चर की जो बॉलीवुड में लंबे समय से देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड के कई सितारे उन कलाकारों को निशाने पर ले रहे हैं जिन्हें नेपोटिज्म की वजह से मदद मिली है.

Advertisement

हर ऑउटसाइड के साथ नहीं बुरा बर्ताव- फरहान

अब इस सिलसिले में इंडिया टुडे ने एक्टर फरहान अख्तर से खास बातचीत की है. फरहान अख्तर ने इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर विस्तार से बात की है और अपने विचारों को देश के सामने रखा है. फरहान कहते हैं- हमारी इंडस्ट्री सफलता और असफलता के तराजू पर चलती है. अब आप कहेंगे कि क्या जो लोग फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, क्या उन्हें कोई फायदा मिलता है. तो मैं कहूंगा बिल्कुल मिलता है. क्या उन्हें आसानी से काम मिल जाता है. मैं बोलूंगा बिल्कुल मिल जाता है. लेकिन क्या ये बुरी चीज हैं. नहीं. आपके माता-पिता ने इतनी मेहनत की है, तब जाकर उनके बच्चों को वो फायदा मिला है. हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए ये सब करना चाहते हैं. वैसे भी मैं कहना चाहूंगा कि बॉलीवुड में हर ऑउटसाइडर के साथ बुरा बर्ताव नहीं किया जाता है.

Advertisement

बॉलीवुड माफिया पर क्या बोले?

फरहान अख्तर ने इंटरव्यू में बॉलीवुड माफिया पर भी रिएक्ट किया है. उन्होंने खुद को इससे दूर बताया है. वो कहते हैं- मुझे नहीं पता ये कौन सा क्लब है. ये कौनसा तबका है जो सब कुछ कंट्रोल करता है. अब किसी भी इंडस्ट्री में अलग-अलग सरकल तो होते ही हैं. वहीं फरहान ने इस बात को स्वीकार किया कि इंडस्ट्री में जो सफल होता है,हर कोई उनके पास जाता है. उनकी माने तो खुशी में हर कोई साथ आ जाता है लेकिन मुश्किल समय में सिर्फ अच्छे दोस्त साथ रहते हैं.

वैसे फरहान अख्तर की फिल्म गली बॉय को लेकर भी विवाद खड़ा हुआ था. कई लोगों ने सवाल खड़े कर दिए थे कि सभी अवॉर्ड एक ही फिल्म को क्यों मिले. क्यों इस फिल्म को ऑस्कर में जाने का मौका मिला. इस पर फरहान ने सीधा जवाब दिया है. वो कहते हैं- अगर किसी को ऐसा लगता है कि जोया या मैं ऐसी पकड़ रखते हैं कि हम फिल्म की एंट्री ऑस्कर्स में करवा देंगे, तो आप हमे बहुत ज्यादा क्रेडिट दे रहे हैं. मैं अपनी फिल्म के लिए खुश हूं.

गांव के बच्चे का डांस देख बोले मनोज मुंतशिर, ये नेपोटिज्म के शोरूम से नहीं निकलता

Advertisement
अर्जुन कपूर के बर्थडे पर अनिल कपूर ने किया विश, एक्टर की बताई खास क्ववालिटी

फरहान अख्तर ने सुशांत की मौत पर भी दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि इस कमाल के एक्टर को उनके काम के लिए हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने इस बात पर नाराजगी भी व्यक्त की है कि कुछ लोगों ने उनके निधन के बाद अलग-अलग थ्योरी को जन्म दे दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement