Advertisement

गुमशुदा लड़की की तलाश में जुटे फरहान, EX वाइफ के सैलून में करती थी काम

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और अधुना भले ही अलग हो गए हैं. लेकिन परेशानी में दोनों एक-दूसरे के साथ दिखाई देते हैं.

अधुना- फरहान अधुना- फरहान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर और अधुना भले ही अलग हो गए हैं. लेकिन परेशानी में दोनों एक-दूसरे के साथ दिखाई देते हैं. हाल ही में फरहान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक लापता लड़की को सर्च करने की रिक्वेस्ट की. ये लड़की एक्टर की एक्स वाइफ अधुना के सैलून में काम करती है. 

शादी के 16 साल बाद फरहान ने लिया तलाक, बेटियां रहेंगी अधुना के साथ

Advertisement

दरअसल, फरहान की एक्स वाइफ अधुना जानी-मानी सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट होने के साथ-साथ 'बी ब्लंट' सैलून की मालकिन भी हैं. उन्हीं के पार्लर में काम करने वाली एक युवती शुक्रवार से लापता है. इसके बाद से न सिर्फ लड़की के घरवाले बल्कि अधुना का भी चिंता और परेशानी से बुरा हाल है. ऐसी मुश्किल घड़ी में फरहान अख्तर ने मदद के लिए पोस्ट शेयर किया.

फरहान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए गुमशुदा लड़की की डिटेल्स शेयर की और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसे रीट्वीट कर फैलाने की अपील भी की.  लापता लड़की का नाम कीर्ति व्यास है जो शुक्रवार सुबह 9 बज 11 मिनट पर अपने घर से पार्लर आने के लिए निकलती थी. ग्रांट रोड से अंधेरी के लिए ट्रेन पकड़ने के बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है.

Advertisement

इस सेलिब्रिटी एक्स कपल ने अपने सैलून के ब्रांच के सभी कर्मचारियों से कीर्ति को तलाशने में मदद मांगी है. जानकारी के मुताबिक कीर्ति डायबिटिज की मरीज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement