
दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से एक हुक्का बार में छापा मार कार्रवाई की. इस दौरान वहां से 21 हुक्के और उसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई. पुलिस इस संबंध में बार मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है. आरोप है कि यह हुक्का बार अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था.
फरीदाबाद के सेक्टर-29 के बाजार में बीती देर रात स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से एक शॉपिंग कांप्लेक्स की ऊपरी मंजिल पर छापा मारा. पुलिस की मानें, तो उन्हें सूचना मिली थी कि वहां अवैध रूप से हुक्का बार संचालित किया जा रहा है.
पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को अपने साथ लिया और इस हुक्का बार में छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने वहां से 21 हुक्के और काफी मात्रा में हुक्के में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की है.
ड्रग इंस्पेक्टर का कहना है कि मौके पर ग्राहकों को हुक्का परोसा जा रहा था. जो लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ है. इस संबंध में हुक्का बार के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
उधर, हुक्का बार के मालिक का कहना है कि उसे मालूम नहीं था, कि हुक्का बार के लिए लाइसेंस लेना होता है. वैसे भी उसने एक महीने पहले ही यह हुक्का बार शुरु किया था.