Advertisement

लड़की के भूत ने पड़ोसियों से कहा- 'घर में दफन है मेरी लाश, मुझे निकालो'

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक नाबालिग लड़की का नरकंकाल उसके घर से बरामद हुई है. डेढ़ साल पहले मौत को गले लगाने वाली लड़की को उसके परिजनों ने घर के अंदर ही कब्र खोदकर दफ्न कर दिया था. हैरान करने वाली बात ये है कि इस बात की शिकायत पडोसियों ने इतना वक्त बीत जाने के बाद पुलिस से की.

पुलिस ने घर में दफ्न लाश को खोदकर बाहर निकाल लिया है पुलिस ने घर में दफ्न लाश को खोदकर बाहर निकाल लिया है
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • फरीदाबाद,
  • 08 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक नाबालिग लड़की का नरकंकाल उसके घर से बरामद हुई है. डेढ़ साल पहले मौत को गले लगाने वाली लड़की को उसके परिजनों ने घर के अंदर ही कब्र खोदकर दफ्न कर दिया था. हैरान करने वाली बात ये है कि इस बात की शिकायत पडोसियों ने इतना वक्त बीत जाने के बाद पुलिस से की.

Advertisement

मामला फरीदाबाद के संतोष नगर का है. जहां एक घर में खुदाई के दौरान एक लड़की नरकंकाल मिला है. इस लड़की को उसके परिजनों ने करीब डेढ़ साल पहले घर में ही दफना दिया था. पुलिस को शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है. हैरानी की बात है कि घरवालों ने लड़की को मौत के बाद घर में दफ्न क्यों किया था.

पुलिस के अनुसार लड़की ने 14 जुलाई 2015 को घर में ही सुसाइड कर लिया था. उसके परिजनों ने लोक लाज के डर से घर में ही एक कमरे के अंदर कब्र खोदकर लड़की को उसमें दफना दिया था. पुलिस को अब जाकर घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस ने मौके पर जाकर कमरा खुलवाया. खुदाई की और लड़की का नरकंकाल बरामद कर लिया.

Advertisement

पुलिस की जांच में अभी तक मामला सुसाइड का मामला सामने तो आया है लेकिन आगे की जांच के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस ने बताया कि लड़की के परिजनों को उसका नौकरी करना पसंद नहीं था. लड़की ने इसी बात से परेशान होकर ख़ुदकुशी कर ली थी.

वहीं, दूसरी तरफ पड़ोसियों का कहना है कि मृतक लड़की का साया पिछले काफी दिनों से पड़ोसियों को परेशान कर रहा था. मृतक लड़की पिछले डेढ़ साल से पड़ोस में रहने वाले लोगों को भूत बनकर डरा रही थी. वह कहती थी 'मुझे घर के अंदर ही मेरे मां बाप ने दफना दिया है. मुझे बाहर निकालो.'

इसके बाद ही पड़ोसियों ने पुलिस को शिकायत की थी. पडोसी इस मौत के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला भी बता रहे हैं. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement