Advertisement

कांग्रेस ने पीएम से पूछा- किसान चैनल पर क्यों नहीं हैं आंदोलन की खबरें?

कांग्रेस ने मंदसौर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि मंदसौर में किसान सिर्फ गोली से नहीं मरे बल्कि सरकार द्वारा फैलाए जा रहे झूठ ने भी उनकी जान ली है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को मंदसौर जाकर मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

राहुल गांधी राहुल गांधी
विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

कांग्रेस ने मंदसौर की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने कहा है कि मंदसौर में किसान सिर्फ गोली से नहीं मरे बल्कि सरकार द्वारा फैलाए जा रहे झूठ ने भी उनकी जान ली है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को मंदसौर जाकर मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

कांग्रेस की प्रेसवार्ता में पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पीएम मंदसौर की घटना पर चुप क्यों हैं? सरकार मंदसौर की घटना को दबाने के लिए मीडिया मैनेजमेंट का सहारा ले रही है और दूरदर्शन के किसान चैनल पर किसानों के आंदोलन की कोई खबर नहीं दी जा रही. सिंघवी ने कहा कि ऐसा लगता है कि पीएम खुद अपने वो वायदे भूल गए हैं, जो उन्होंने किसानों से किए थे. सिंघवी ने कहा कि पीएम मोदी ने खुद किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 फीसदी बढ़ाने का वायदा किया था.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस फायरिंग में छह किसानों की मौत के बाद हालात तनावपूर्ण हैं और किसानों के इस आंदोलन को मुद्दा बनाकर प्रदेश की शिवराज और केंद्र की मोदी सरकार को घेरने की तैयारी भी शुरू हो गई है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल यानी गुरुवार को मंदसौर जा सकते हैं. हालांकि इस बार कांग्रेस बीजेपी के मुकाबले विपक्ष को एकजुट करने के लिए दूसरे दलों के नेताओं से भी संपर्क कर रही है. राहुल गांधी आज दोपहर दिल्ली में शरद यादव से मिलने पहुंचे. माना जा रहा है कि शरद यादव भी राहुल गांधी के साथ गुरुवार को मंदसौर जा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement