Advertisement

हरियाणा: फसल बर्बाद होने पर किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हरियाणा में जींद जिले के शामलो कलां गांव में बेमौसमी बारिश से 6 एकड़ फसल बर्बाद होने के कारण शुक्रवार को एक किसान की आत्महत्या का मामला सामने आया. मृतक किसान का पूरा परिवार खेती पर ही निर्भर था.

जींद में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या जींद में किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
aajtak.in
  • जींद,
  • 18 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

हरियाणा में जींद जिले के शामलो कलां गांव में बेमौसमी बारिश से 6 एकड़ फसल बर्बाद होने के कारण शुक्रवार को एक किसान की आत्महत्या का मामला सामने आया. मृतक किसान का पूरा परिवार खेती पर ही निर्भर था.

55 वर्षीय राजेराम ने 6 एकड़ में गेहूं की फसल की बुआई की थी. खेतों में फसल पकने को थी कि बेमौसम हुई बारिश के कारण उसकी 6 एकड़ में खड़ी फसल खराब हो गई. शुक्रवार को उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

मृतक के बेटे मनोज ने बताया कि उन्होंने अपनी डेढ़ एकड़ जमीन के अलावा साढ़े चार एकड़ जमीन को 25 हजार रुपए सालाना के हिसाब से ठेके पर लिया हुआ था. उन्होंने 6 एकड़ जमीन पर गेहूं की फसल खराब हो गई है. उनके पिता फसल खराब होने के कारण मानसिक तौर पर काफी परेशान थे.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement