Advertisement

किसान पिटता रहा और लोग देखते रहे

दबंगों ने पिलर में बांधकर किसान किसान की जमकर की पिटाई.

पिलर से बंधा किसान पिलर से बंधा किसान
संध्या द्विवेदी/मंजीत ठाकुर
  • ,
  • 02 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

ललितपुर। जिले के सीरोन गांव में एक किसान को दबंगों ने सरेआम बंधक बनाकर दो घंटे तक पिटाई की. किसान के परिवारजनों के गिड़गिड़ाने के बाद भी दबंग उसे उन्हीं के सामने पीटते रहे.

गांव वाले भी इस घटना के तमाशबीन बने रहे. बाद में डायल 100 नंबर पर फोन किए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसान को मुक्त कराया और एक आरोपी को मौके से ही हिरासत में ले लिया. घटना का कारण पैसे का लेन देन बताया जा रहा है, लेकिन जिस तर्ज पर किसान को सरेआम बांधकर पीटा गया उससे पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा.

Advertisement

यह घटना ललितपुर जिले के थाना मडावरा के तहत आने वाले गांव की है। सीरोन गांव का किसान बलराम कुशवाहा सुबह अपने खेत से वापस घर लौट रहा था कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसे रोक लिया.

गांव में बीच सड़क पर ही विवाद शुरू हो गया. आरोपी दबंग किसान को खींचते हुए अपने घर पर ले गए और बाहर बरामदे के एक पिलर से उसे बांध दिया. दबंगों ने किसान से पैसे की डिमांड की जो पूरी नहीं होने पर उसे जबर्दस्त यातनाएं दी गईं.

इसकी खबर बलराम कुशवाहा के परिजनों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचकर आरोपियों से बलराम को छोड़ने की मांग करने लगे, लेकिन आरोपियों का दिल नहीं पसीजा. हाथ जोड़े, पैर छुए, लेकिन आरोपी कुछ सुनने को तैयार नहीं थे.

गांव के कुछ लोगों ने भी इस नजारे को देखा, मगर रोकने की हिम्मत किसी की नहीं हुई. बाद में परिवार के लोगों ने डायल 100 पर फोन लगाया, जिसके बाद वहां पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही रस्सी से बंधे पीडि़त को छुड़ाया और उसे प्रताडि़त करने वाले एक आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया.

Advertisement

तीन आरोपी भागने में सफल हो गए. पीड़ित की पत्नी सावित्री बाई ने आरोप लगाया कि गांव का ही माखन लाल, उसकी पत्नी गुड्डी, राकेश और एक अन्य ने उसके पति को बंधक बनाया और पिटाई की.

वह उससे 17000 रुपयों की मांग कर रहे थे. वहीं पीड़ित बलराम का कहना है, उसे बांधकर बेरहमी से पीटा गया है. मेरे पिता ने एक साल पूर्व खेत में कुआं खुदवाया था. इसकी मजदूरी और ट्रैक्टर भाड़े के 17000 रुपए वह पहले ही आरोपियों को दे चुका है.

इसके बाद यह दोबारा उनसे पैसे देने को कह रहे थे. इसी को लेकर उसको बंधक बनाकर पीटा गया है. इस घटना पर ललितपुर के एसपी ओपी सिंह कहते हैं, पुलिस को इसकी जैसे ही

सूचना मिली कि एक व्यक्ति को बंधक बनाकर पीटा जा रहा है तो पुलिस ने पूरी मुस्तैदी के साथ दबिश देकर मौके से न सिर्फ बंधक को छुड़ाया है साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सभी को शीघ्र गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा. फिलहाल इस घटना के बाद एक बार फिर डायल 100 पुलिस ने अपनी सार्थकता को साबित कर दिया है. कॉल होने के फौरन बाद उसने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की है, जिसकी लोगों ने तारीफ की है.

Advertisement

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement