Advertisement

किसान नेता मनवीर तेवतिया गिरफ्तार, एनबीडब्ल्यू था जारी

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद पुलिस ने डकैती, अपहरण व हत्या के प्रयास के मामले में मंगलवार को किसान नेता मनवीर तेवतिया को थाना दनकौर से गिरफ्तार किया है.

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से हुई गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से हुई गिरफ्तारी
मुकेश कुमार
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जनपद पुलिस ने डकैती, अपहरण व हत्या के प्रयास के मामले में मंगलवार को किसान नेता मनवीर तेवतिया को थाना दनकौर से गिरफ्तार किया है.

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली ने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर की विशेष न्यायालय द्वारा मनवीर तेवतिया के खिलाफ डकैती, अपहरण व हत्या के प्रयास के एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

भट्टा पारसौल गांव में हुए किसान आंदोलन के बाद मनवीर तेवतिया राष्ट्रीय स्तर पर किसान नेता के रूप में उभरकर सामने आया था.

जिले की विशेष अदालत से जारी एनबीडब्ल्यू के आधार पर दनकौर पुलिस द्वारा मनवीर तेवतिया पुत्र अजय पाल मूल निवासी रामनगर 4 कस्बा व थाना गुलावठी बुलंद शहर को आईपीसी की धारा 147, 394, 364,308, 325, 323 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement