Advertisement

#AamAadmiDead: कांग्रेस ने की मोदी और केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

अरविंद केजरीवाल की किसान रैली में किसान की आत्महत्या पर राजनीति गरमा गई है और आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला शुरू हो गया है. घटना के बाद सफाई देने के मकसद से आम आदमी पार्टी (AAP) की टीम ने सफाई देने के मकसद से प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सारा दोष दिल्ली पुलिस पर मढ़ दिया.

Farmer Suicide Farmer Suicide
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

दिल्ली के जंतर-मंतर पर अरविंद केजरीवाल की रैली में किसान की आत्महत्या पर राजनीति गरमा गई है और आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला शुरू हो गया है. घटना के बाद सफाई देने के मकसद से आम आदमी पार्टी (AAP) की टीम ने सफाई देने के मकसद से प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सारा दोष दिल्ली पुलिस पर मढ़ दिया. मामले में धारा 186, 306 और 304A के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

वहीं कांग्रेस ने मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि इस घटना के लिए ये दोनों नेता ‘सबसे ज्यादा जिम्मेदार’ हैं.

Advertisement

पार्टी प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए. इस खुदकुशी के लिए जिन दो व्यक्तियों को सबसे ज्यादा जिम्मेदार ठहराया जा सकता है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री केजरीवाल हैं.’

उधर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. गृहमंत्री ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी से बातचीत की और उन्हें निर्देश दिया कि इस घटना की जांच की जानी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके संवेदनाएं प्रकट की हैं. उन्होंने लिखा, 'गजेंद्र की मौत से देश दुखी है. किसान को कभी खुद को अकेला नहीं समझना चाहिए. हम किसानों के लिए एक बेहतर कल बनाने के लिए एकजुट हैं.'

 जॉइंट सीपी मुकेश मीना ने कहा है कि लोग पेड़ पर चढ़कर प्रोटेस्ट करते हैं और सब पर नजर रखना मुश्किल है. उन्होंने कहा, 'हमने जांच बैठा दी है. गजेंद्र कैसे आया, कैसा बर्ताव था, सब पर जांच की जाएगी. पुलिस का इंतजाम काफी था.'

Advertisement
AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि मंच से लगातार किसान को पेड़ से उतारने की अपील की जाती रही, लेकिन दिल्ली पुलिस का एक भी जवान हरकत में नहीं आया.

विदर्भ के किसानों की जिम्मेदारी किसकी: कुमार
AAP नेता कुमार विश्वास ने कहा कि बल्कि AAP कार्यकर्ताओं ने ही उसे पेड़ से उतारा और जान बचाने की कोशिश की . लेकन हम उसे नहीं बचा पाए. उन्होंने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, 'आप हमारी आलोचना कर सकते हैं, लेकिन कम से कम उस वक्तव्य को भी सुनिए जो यह किसान देकर गया है. हम हो सकता है नक्सली हों, आतंकवादी हों, आप पिछले दो साल से कह रहे हैं. पर वो व्यक्ति अपनी बात कहकर गया. उसका बयान क्या है, किसान का मुआवजा, भूमि अधिग्रहण. उसको तो सुन लीजिए.'

उन्होंने कहा, 'पिछले दिनों विदर्भ में इतने किसानों ने हत्या कर ली, वे तो AAP की रैली में नहीं आए थे. उसकी जिम्मेदारी किसकी है.'

'केजरीवाल की गलती यह कि वह पेड़ पर नहीं चढ़े'
जॉइंट पुलिस कमिश्नर एमके मीणा के बयान को AAP नेता आशुतोष ने झूठ करार दिया. उन्होंने कहा, 'हमारा वर्कर जो ऊपर चढ़ा, उसे चढ़ने की ट्रेनिंग नहीं थी. पुलिस को तो ट्रेन किया जाता है. हमारे वॉलंटियर ही उसे अस्पताल लेकर गए, पुलिस नहीं ले गई.' आशुतोष ने यहां तक कह डाला, 'अरविंद केजरीवाल की गलती है कि वह तुरंत किसान को बचाने के लिए पेड़ पर नहीं चढ़े. अगली बार ऐसा हादसा होगा तो मैं उम्मीद करता हूं कि पुलिस कमिश्नर खुद पेड़ पर चढ़कर किसान को बचाएंगे.'

AAP विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली पुलिस उस पेड़ के सबसे नजदीक थी, तो क्या यह उनकी जिम्मेदारी नहीं थी? एमके मीणा ने पुलिस पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि पुलिस की ओर से जरूरी कदम उठाए गए और बाकी जानकारी जांच पूरी होने के बाद दी जाएगी.

Advertisement
AAP सारा दोष दिल्ली पुलिस पर मढ़ रही है और बीजेपी AAP को घेर रही है. उधर राहुल गांधी जब किसान को देखने आरएमएल अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

राहुल गांधी ने कहा, 'यह दुख का मौका है, मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता. किसान घबराएं नहीं, हम उनके साथ हैं. मोदी सरकार सिर्फ क्रोनी कॉरपोरेट्स की मदद करती है, किसानों की नहीं.'

उधर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने साजिश की आशंका तक जता डाली. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को जांच में यह भी देखना चाहिए कि कहीं इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया कि AAP कार्यकर्ताओं ने किसान की पेड़ पर चढ़ने में मदद की थी. उन्होंने कहा, 'पुलिस को जांच करनी चाहिए, क्योंकि हमें लगता है कि AAP कार्यकर्ताओं ने किसान को खुदकुशी करने के लिए उकसाया. ये हमारे आरोप हैं. जो भी दोषी पाया जाए, उसे कड़ी सजा दी जाए. रैली बुलाने वालों के खिलाफ भी एफआईआर करानी चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement