Advertisement

ओलावृष्टि से फसल तबाह, किसानों ने गेंहू की फसल के खेतों में लगाई आग

अलवर जिले में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से फसल तबाह हो गई है. फसल का मुवावजा अभी तक किसानों को नही मिला है. इससे परेशान होकर तुलेड़ा गांव के कई किसनों ने खेतो में ओलावृष्टि से तबाह गेंहू की फसल में आग लगा दी.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • राजस्थान,
  • 21 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

अलवर जिले में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि से फसल तबाह हो गई है. फसल का मुवावजा अभी तक किसानों को नही मिला है. इससे परेशान होकर तुलेड़ा गांव के कई किसनों ने खेतो में ओलावृष्टि से तबाह गेंहू की फसल में आग लगा दी.

तुलेड़ा निवासी काला खान और महमूद खान ने अपनी नौ बीघा जमीन पर गेंहू की फसल बोई थी. ओलावृष्टि से सारी फसल तबाह हो गई. खेतो की बर्बादी को देखकर उनका दिल टूट जाता है. मुआवजे की आस में कुछ दिन निकले लेकिन लगातार हो रही देरी से परेशान होकर उसका सब्र का बांध टूट पड़ा. भाईयों ने आपस में बातचीत करके खेतों में बर्बाद हो चुकी गेहूं की फसल को आग लगा दी.

Advertisement

लोगों ने आग लगाने की वजह के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि फसल इतनी भी नहीं बची कि कटाई के लिए लगने वाली मजदूरी भी निकल जाए. इस आक्रोश के पीछे कुदरत की मार के साथ उन्होंने मुआवजा मिलने में हो रही सरकारी देरी को भी जिम्मेदार बताया है. दुखी किसान काला खान की बेटी की दो महीने बाद शादी है. मुश्किल से गुजर-बसर कर रहे काला खान को इस बार गेहूं की फसल से करीब दो लाख की आमद होने की उम्मीद थी लेकिन बेमौसम बारिश और ओलों ने उसके सपनों को तोड़कर रख दिया.

बेटी की शादी के लिए कर्ज की मार अब और बढ़ने वाली है, लिहाजा सरकारी देरी से नाराज काला खान और उसके परिजनों को फिलहाल इस परेशानी से निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं दिखाई नहीं दे रहा है. जिला प्रशासन ने सरकार से बतौर मुआवजा 46 करोड़ रुपये की मांग की है जिसकी एवज में अभी तक 2.10 करोड़ रुपए ही भेजे गए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement