Advertisement

चौथे दिन भी किसानों का आंदोलन जारी, सब्जी-दूध के दाम बढ़े

आपको बता दें कि राष्ट्रीय किसान महासंघ ने 130 संगठनों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन और हड़ताल का ऐलान किया है. किसानों का यह 10 दिवसीय आंदोलन सब्जियों के न्यूनतम मूल्य, समर्थन मूल्य और न्यूनतम आय समेत कई मुद्दों को लेकर किया गया है.

जारी है किसान आंदोलन (File) जारी है किसान आंदोलन (File)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

अपनी मांगों को मनवाने के लिए किसान पूरे देश में हड़ताल कर रहे हैं. किसानों द्वारा बुलाई गई दस दिवसीय हड़ताल का सोमवार को चौथा दिन है. आज भी देशभर में किसानों के इस आंदोलन के कारण सब्जियों, दूध आदि के दामों में बढ़ोतरी दिखाई पड़ सकती है. पिछले तीन दिनों से अभी तक किसानों ने शांतिपूर्वक आंदोलन किया है.

आपको बता दें कि राष्ट्रीय किसान महासंघ ने 130 संगठनों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन और हड़ताल का ऐलान किया है. किसानों का यह 10 दिवसीय आंदोलन सब्जियों के न्यूनतम मूल्य, समर्थन मूल्य और न्यूनतम आय समेत कई मुद्दों को लेकर किया गया है.

Advertisement

रविवार को किसानों ने पंजाब और हरियाणा में विरोध जताते हुए सड़कों पर सब्जियां फेंकी. जिसके कारण शहरों में सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं. देश के 22 राज्यों में कई किसान संगठन संयुक्त रुप से प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी उपज के लिए लाभकारी दाम, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने एवं कृषि ऋण माफ करने की मांग कर रहे हैं.

'सिर्फ मीडिया में आना चाहते हैं किसान'

एक ओर जहां किसान देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं दूसरी तरफ देश के कृषि मंत्री का कहना है कि ये सब सिर्फ मीडिया में आने के लिए किया जा रहा है. हाल ही में कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा था कि किसानों का यह विरोध प्रदर्शन केवल मीडिया में आने का एक जरिया है.

पटना में नरेंद्र मोदी सरकार के 4 साल की उपलब्धियों का बखान करने पहुंचे राधा मोहन सिंह ने आज तक द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसान मीडिया में बने रहने के लिए किस्म-किस्म के तरीके अपना रहे हैं, ताकि उन्हें पब्लिसिटी मिले.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement