Advertisement

ममता के शपथ ग्रहण के दौरान बज रहा था राष्ट्रगान, लेकिन फोन पर लगे थे फारुक अब्दुल्ला

घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.

फोन पर बात करते जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला फोन पर बात करते जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पश्चि‍म बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. इस कार्यक्रम में शि‍रकत करने के लिए देशभर से कई सियासी दिग्गज पहुंचे थे. लेकिन बंगाल के लिए जश्न का यह मौका जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक‍ अब्दुल्ला के लिए परेशानी का सबब बन गया. नेताजी मंच पर राष्ट्रगान के दौरान मोबाइल पर बातचीत करते देखे गए हैं.

Advertisement

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है, मामले में सवाल किए जाने पर फारुक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें इस बारे में मीडिया से कोई बात नहीं करनी है.

दिलचस्प बात यह है कि जब राष्ट्रगान हो रहा था तो सभी नेताओं के साथ फारुक अब्दुल्ला भी इसके सम्मान में खड़े हो गए थे, लेकिन तभी उनका फोन बज गया और वह कॉल को रिसीव कर बैठे.

जब यह सब चल रहा था तब मंच पर उनकी बराबरी में लालू प्रसाद यादव, वित्त मंत्री अरुण जेटली, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. इस बाबत जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि लालू प्रसाद के बराबर में खड़े फारुक राष्ट्रगान की परवाह ना करते हुए फोन पर बात करते रहे हैं.

Advertisement

देखें, वीडियो-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement